कानपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां भयावह सड़क हादसे से कई परिवारों की खुशियां चंद मिनटों में मातम में बदल गईं। बता दें कई परिवार के लोग फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर के दर्शन कर ख़ुशी ख़ुशी घर लौट रहे थे। इसी दौरान लोग इस भयानक हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से हुए हादसे में 26 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
Uttar Pradesh | Over two dozen people injured after a tractor trolley carrying pilgrims returning from Unnao met with an accident as it overturned in Ghatampur area in Kanpur district. Police on the spot pic.twitter.com/AKCY9rxRWH
— ANI (@ANI) October 1, 2022
दरअसल, कानपुर के जिलाधिकारी विशाखजी ने 26 श्रद्धालुओं की मौत हो जाने की पुष्टि की है, साथ ही उन्होंने कहा है कि घायलों का उपचार चल रहा है। देर रात तक मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी रहा और राहत और बचाव कार्य के लिए राज्य आपदा मोचन बल यानी एसडीआरएफ के जवानों की मदद ली गई। इसी के साथ कानपुर के डीएम ने हादसे की जांच का भी ऐलान किया है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायलों का हाल जाना और उपचार के लिए व्यवस्था का भी जायजा लिया है।
Also Read : MP Weather & IMD Update: मध्य प्रदेश में इन जिलों के लिए फिर अलर्ट जारी, गरज-चमक के साथ हो सकती बारिश
आपको बता दें कि कानपुर पुलिस ने राहत और बचाव कार्य को लेकर ट्वीट कर कहा कि, ‘पुलिस प्रशासन के साथ ही पीएसी और एसडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। ऐसी खबर है कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई जिसके बाद उसमें सवार ज्यादातर लोग उसके नीचे दब गए। वहीं इस हादसे में मरने वालों में 11 महिलाएं शामिल हैं जबकि 11 बच्चों का जीववन भी इस हादसे की भेंट चढ़ गया। इसी के साथ गंभीर रूप से घायल चार बच्चों को कानपुर रेफर किया गया है।