भोपाल : आज पूर्व CM कमलनाथ ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला टिका, जनता से की ये अपील

Ayushi
Updated on:

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने आज भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। इस अवसर पर उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी वैक्सीन लगवाएं। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा , विधायक आरिफ मसूद , मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा साथ में थे। इस अवसर पर उनके सलाहकार  आर.के.मिगलानी ने भी कोरोना वैक्सीन लगवायी।

इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का ड़ोज लग रहा था , हमारा नंबर नहीं आया था इसलिए हमने नहीं लगवाई और जैसे ही हमारा नंबर आया मैंने आज ख़ुद अस्पताल लाकर कोरोना वैक्सीन का ड़ोज लगवाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मध्यप्रदेश में कोरोना के आंकड़े सामने आए हैं , देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े के मामलों को लेकर महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश का नंबर आया है , निश्चित तौर पर यह भयावह है , हमें कोरोना की गंभीरता को समझना होगा लेकिन आज मध्यप्रदेश में मेलों का आयोजन हो रहा है , मुख्यमंत्री ख़ुद भीड़ भरे कार्यक्रमों में जा रहे हैं , लगातार नियमों का उल्लंघन हो रहा है।

एक तरफ़ जहाँ आमजन के लिए 10 बजे के बाद तमाम प्रतिबंध है , वही प्रदेश में शराब की दुकाने देर रात तक चालू है , यह सब हमें सोचना होगा। आज मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में कानून व्यवस्था को भी कोरोना हो गया है।लगातार हत्याएं ,अपराध ,अपहरण व दरिंदगी की घटनाएं हो रही है।छतरपुर के हमारे ब्लॉक अध्यक्ष की सरेआम हत्या कर दी गयी , लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही है ,यह सब चिंता का विषय है। आज बहन -बेटियों के साथ प्रतिदिन दरिंदगी की घटनाएं घट रही है।

आज हमारे देश का किसान परेशान है ,वह लगातार अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर रहा है। 1 वर्ष पूर्व 20 मार्च 2020 को मेरी सरकार गिरी थी ,मैंने तब भी कहा था कि आज के बाद कल आता है ,निश्चित तौर पर मुझे प्रदेश की जनता पर पूर्ण विश्वास है ,वह इस सच्चाई को समझेगी कि मैंने अपनी सरकार को बचाने के लिए मध्य प्रदेश की राजनीति को कलंकित होने नहीं दिया ,मैंने सौदे की राजनीति नहीं की। मध्य प्रदेश सरकार के लगातार लिए जा रहे कर्ज के सवाल पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार हर क्षेत्र में कर्जदार बनती जा रही है ,चाहे राजनीतिक क्षेत्र की बात करें या आर्थिक क्षेत्र की बात करें।