भोपाल:फ्रांस में हो रहा कार्टून विवाद ने भारत में भी टूल पकड़ लिया है। बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ हुआ है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से फ्रांस में भारतीय राजदूत को वहां के शासन के ‘मुस्लिम विरोधी’ रुख के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए मांग की है।
आरिफ मसूद ने मैक्रों पर पैगंबर मोहम्मद के आक्रामक कार्टूनों का समर्थन करने और जानबूझकर मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। बता दे कि यह मामला पेरिस में हुए एक शिक्षक की हत्या होने के बाद शुरू हुआ था। शिक्षक ने पैगंबर मोहम्मद के कार्टून अपने विद्यार्थियों को दिखाए और बाद में उसकी हत्या हो गई। इस हत्या के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कुछ विवादित टिप्पणी की गई जिसको लेकर मुस्लिम देशों के बीच फ्रांस के खिलाफ माहौल बनता जा रहा है।
सीएम शिवराज का सख्त रूप में
इन विरोध प्रदर्शन के बाद उन्होंने बहुत ही सख्त निर्देश जारी करते हुए ट्वीट किया है कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है. इसकी शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख्ती से निपटेंगे. इस मामले में 188 IPC के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा, वो चाहे कोई भी हो।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी कर चुका है अपील
ऐसा बतया जा रहा यही कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस मामले में फ़्रांस के उत्पादों का बहिष्कार करके विरोध प्रदर्शन करने का आदेश जारी किया था। बोर्ड ने अपने जारी बयान में कहा था कि पैग़म्बर के सम्मान की रक्षा करना हमारा दीनी एवं ईमानी कर्तव्य है उनकी शान में किसी भी प्रकार की गुस्ताखी बर्दास्त नहीं कि जाएगी।