भोपाल Live : MP में हिन्दी माध्यम में मेडिकल पाठ्यक्रम का शुभारंभ, गृहमंत्री अमित शाह हैं मुख्य अतिथि, सीएम शिवराज कर रहे हैं अध्यक्षता

Shivani Rathore
Updated on:

मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल में आज 16 अक्टूबर को चिकित्सा शिक्षा (medical education) के हिंदी पाठ्यक्रम के शुभारंभ का कार्यक्रम संचालित हो रहा है। यह अनूठा कार्यक्रम भोपाल के न्यू मार्केट चौराहे पर आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और बीजेपी के कई बड़े नेता, अधिकारी और नागरिकों ने 500 से अधिक दीप प्रज्वलित कर ‘एक दीपक हिन्दी के नाम’ कार्यक्रम में सहभागिता दी गई।

Also Read-नहीं रहे लोकप्रिय जादूगर ओपी शर्मा, कानपूर में ली अंतिम सांस, अब नहीं चलेगा ‘इंद्रजाल’

मध्य प्रदेश देश का पहला हिंदी में मेडिकल कोर्स करवाने वाला राज्य

इस हिंदी पाठ्यक्रम के शुभारम्भ के बाद मध्य प्रदेश देश का पहला हिंदी में मेडिकल कोर्स करवाने वाला राज्य बन जाएगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा प्रदेश आज एक नया इतिहास रचने जा रहा है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई मातृभाषा में दी जानी चाहिए, जोकि एक स्वागत योग्य संकल्प है। जिसे सार्थक सिद्ध करने का मध्य प्रदेश को सुअवसर प्राप्त हो रहा है।

Also Read-8th Pay Commission Update : जल्द आ सकता है आठवां वेतन आयोग, जानिए कितनी गर्म होगी केंद्रीय कर्मचारियों की जेब

गृहमंत्री अमित शाह हैं मुख्य अतिथि

चिकित्सा शिक्षा (medical education) के हिंदी पाठ्यक्रम के शुभारंभ का कार्यक्रम जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अध्यक्षता कर रहे हैं, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हैं। केन्दीय गृहमंत्री की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान की और साथ ही मातृभाषा के उत्थान से समन्धित इस कार्यक्रम में इस योजना में लगे सभी अधिकारीयों की हौसला अफजाई कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया सौभाग्य

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने चिकित्सा शिक्षा (medical education) के हिंदी पाठ्यक्रम के मध्य प्रदेश में शुभारंभ को प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय बताया है और साथ ही उन्होंने आज के दिन को मध्य प्रदेश के लिए एक स्वर्णिम ऐतिहासिक दिन बताया है। उन्होंने बताया अब मात्र भाषा के साथ ही चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश के साथ ही अंग्रेजी की मजबूरी समाप्त हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद प्रदान किया।

कार्यक्रम में छात्र छात्राएं बीमार

जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे से लाल परेड मैदान में पहुंच चुके हैं हजारों स्टूडेंट। तीखी धूप और घबराहट के चलते बेहोश हुई छात्राएं, जिन्हे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। मैदान के बाहर अफरा-तफरी का माहौल।