Bhopal: अस्पताल हादसे पर बोले कमलनाथ- सिस्टम की लापरवाही

Akanksha
Updated on:
kamalnath

Bhopal पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) की कमला नेहरू अस्पताल (Kamla Nehru Hospital) में मीडिया से चर्चा हुई इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, यह घटना राजनीति का विषय नही है लेकिन सिस्टम की लापरवाही तो सामने आयी है। 6 महीने के अंदर यह तीसरी घटना हुई है। साथ ही कमलनाथ बीजेपी पर हमलावर होते हुए बोले कि, भाजपा सरकार हर मामले को दबाने-छुपाने का काम करती है। अब इस घटना के भी मौत के आँकड़े दबाने का काम किया जा रहा है। पहले कोरोना से भी प्रदेश में 2.5 लाख से अधिक मौतें हुई लेकिन सरकार आँकड़े दबाती- छुपाती रही। कोरोना में भी जब ऑक्सीजन, रेमड़ेसिविर की कमी से मौतें हो गयी, तब यह जागे और अभी भी इस घटना के बाद तमाम ऐक्शन की बात की जा रही है।

ALSO READ: आजादी, क्रांतिकारियों के बलिदान से मिली है – गुमानसिंह डामोर

साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, अस्पताल में फ़ायर सिस्टम बंद था, आग से बचाव के कोई इंतज़ाम नही थे। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की यह घटना सामने आई। हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सरकार इस पूरे मामले की जांच करवाये।जो ख़ुद ज़िम्मेदार उनसे जाँच करवायी जा रही है। परिजनों को बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। मेने ख़ुद अस्पताल के हालात देखे है। स्थिति सहम कर देने वाली, बेहद भयावह। 100 से अधिक बच्चे बताये जा रहे है।

उन्होंने कहा कि, मै डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को बधाई देता हूँ, जिन्होंने तत्परता से राहत व बचाव कार्य किये। मै माँग करता हूँ कि ज़िम्मेदार दोषियों पर कार्यवाही हो, ज़िम्मेदार मंत्री को पद से हटाया जावे। दोषियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज हो लेकिन भाजपा को इन मौतों से कोई फ़र्क़ पड़ने वाला नही है। वो तो 15 नवंबर के मेगा इवेंट शो की तैयारियों में लगी हुई है। उन्हें पीड़ित परिवारों की कोई चिंता नही है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी का विडीओ सभी के सामने है, जिसमें वो ख़ुद कह रहे है कि मेरी एक जेब में ब्राह्मण है, एक जेब में बनिया है, ये ख़ुद समाज को बाँट रहे है, उनका अपमान कर रहे है।यह उनकी सोच है, भाजपा तो आज हर समाज को अपनी जेब में बताती है।