मध्यप्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए राजधानी भोपाल में भारत का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इस नेटवर्क के तहत किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज किये जा सकते है। किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल मात्र आधे घंटे में चार्ज हो जायेंगे। फिलहाल इसकी चार्जिंग की कीमत तय नहीं हुई है। इसको पूरा करने की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को दी गई है।
पर्यावरण के लिए सुरक्षित होगा नेटवर्क
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल फास्ट चार्जिंग स्टेशन के बनने से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि पर्यावरण को इससे फायदा होगा उन्होंने कहा कि अभी पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों से प्रदूषण फैलने की संभावना ज्यादा रहती है, लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल से किसी भी तरीके का प्रदूषण नहीं फैलेगा।