आज गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल दौरे का दूसरा दिन था। इस दौरान जब वो अपने कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे तभी कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर हमला बोल दिया। इस हमले में बीजेपी के एक कार्यकर्त्ता गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस दौरान काफिले में बीजेपी के तमाम बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय और दिलीप घोष शामिल थे। हमले के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं की गाडी पर पथराव हुआ है।इस पूरे मामले में जेपी नड्डा का बयान आया है, उन्होंने कहा कि मुकुल राय और कैलाश विजयवर्गीय हमले में घायल हुए हैं। नड्डा बोले कि वह बुलेटप्रूफ कार में थे इसलिए सेफ हैं।
इस हमले के बाद बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि कि जिस तरह से बंगाल में बीजेपी नेताओं पर हमले हुए यह पूरी तरह से प्रजातंत्र की हत्या है. ऐसा लग रहा था कि जैसे वह अपने देश में नहीं, बल्कि विदेश की धरती पर हैं और उन पर हमले हो रहे हैं. पुलिस की उपस्थिति में बीजेपी नेताओं पर हमले हुए. इससे साबित होता है कि ‘भाइपो’ (भतीजे) के गुंडे को पुलिस का भय नहीं है।
आगे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ‘मैं इस हमले की आशंका थी. हमने जिले के एसपी को इसकी सूचना दी थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी सूचित किया था. उसके बाद सेंट्रल फोर्स की संख्या बढ़ी थी, लेकिन उसके बावजूद जिस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमले हुए. बीजेपी नेताओं पर हमले हुए हैं. उससे साफ है कि बंगाल में पूरी तरह से आराजकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें हाथ और पैर में चोट लगी है. उनकी सुरक्षा स्टाफ को भी चोट लगी है. उनकी गाड़ी को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है.’