बंगाल: नारदा घोटाले में TMC के चार नेताओं पर CBI की कार्रवाई, एक्शन में ममता बनर्जी

Mohit
Published on:

पश्चिम बंगाल में टीएमसी के मंत्रियों पर आज यानी सोमवार को सीबीआई ने कड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, सीबीआई ने नारदा घोटाले को लेकर आरोपी कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम, कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी, टीएमसी विधायक मदन मित्रा और पूर्व बीजेपी नेता सोवन चटर्जी के घर पर छापेमारी की. जिसके बाद सभी मंत्रियों को सीबीआई दफ्तार लाया गया है.

मंत्रियों के सीबीआई दफ्तर आते ही राज्य में हड़कंप मच गया और नेताओं के समर्थन में प्रदर्शन शुरू हो गया. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सीबीआई के दफ्तर पहुंच गईं.