भोपाल समेत प्रदेश के सभी 4 बड़े शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार हो गया है. 29 मार्च को दर्ज हुए अधिकतम तापमान पर नज़र डालें तो भोपाल में अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं इंदौर में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज हुआ. जबलपुर में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री और ग्वालियर में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया है.
राजधानी भोपाल में 29 मार्च इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया है. इससे एक दिन पहले यानि रविवार को भी अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मार्च में इतना तापमान पिछले साल के रिकॉर्ड तापमान से भी ज्यादा है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी और सताने वाली है. हालांकि लोगों के लिए मुश्किल यह है कि अभी तो गर्मी के करीब ढाई महीने पूरे बाकी हैं और तापमान का यही हाल रहा तो फिर और कितनी परेशानी होगी.