BECIL ने निकाली कई पदों पर भर्ती, जानें क्या है एज लिमिट और आवेदन करने की लास्ट डेट तक सभी जरूरी डिटेल

Share on:

नौकरी की तलाश कर रहे युवको को बेसिल ने रोजगार देने का बढ़िया मौका दिया है. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपके भौत काम की है बेसिल ने जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, लैब टेक्निशियन, मेडिकल सोशल वर्कर, एलडीसी, डीईओ, ओपीडी अटेंडेंट समेत तमाम पद पर भर्ती निकली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 73 पद भरे जाएंगे.

आवेदन करने की आखरी तारीख

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को बेसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता  becil.com. है ये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 मार्च 2023 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.

योग्यता

इन पद पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. मोटे तौर पर संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले 12वीं और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. ग्रेजुएशन संबंधित विषय से किया गया हो ये जरूरी है. इनके लिए आयु सीमा कंपनी के नियमों के अनुसार ही है.

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और एक्स-सर्विसमैन साथ ही महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 885 रुपये है. जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीएच कैटेगरी के लिए शुल्क 531 रुपये तय किया गया है.

ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए सबसे पहले बेसिल के रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं यानी becilregistration.com पर. यहां पर New Registration पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू करें. एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करें और जिस पद के लिए चाहें अप्लाई कर दें. अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.इसका प्रिंट निकाल लें, ये आगे काम आ सकता है.