फेस की सुंदरता में होठों का बेहद मुख्य योगदान होता है। लेकिन जब यही होंठ काले दिखने लगे या होठों में कालापन आ जाए तो आपकी सुंदरता कहीं छिप जाती है। होठों में पिगमेंटेशन होने के कई कारण हो सकते हैं। कुछ कारण तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें आप खुद जनरेट करते हैं, जैसे हद से ज्यादा सिगरेट पीना, चाय और कॉफी का अधिक मात्रा में सेवन करना और भी कई आम कारण हो सकते हैं। इन्हीं छोटी-छोटी चीजों को यदि आप ध्यान में रखें तो आप होठों के कालेपन से बच सकते हैं। कोई बात नहीं हम आपको यहां पर घरेलू आसान से तरीके बताएंगे जिनसे आप अपने होठों के कालेपन को दूर कर सकते हैं। मिनटों में। सबसे पहले जानेंगे कि आखिर सुंदर से दिखने वाले होंठ काले कैसे पड़ जाते हैं।
आखिर क्यों होते हैं होंठ काले
- लिप्स काले होने का कारण उनका ध्यान ना देना है। अगर डेली दिनचर्या में हम होठों पर थोड़ा सा गौर फरमाएं तो पिगमेंटेशन से बचा जा सकता है।
- होंठ काले होने का सबसे पहला कारण यह है कि हम मार्केट में आने वाली केमिकल युक्त वस्तुओं का उपयोग बिना जांचे परखे करने लगते हैं। जिससे कि हम नेचुरल कलर को खो देते हैं।
- होठों के काले होने का दूसरा कारण धूप में बाहर निकलना भी है क्योंकि सूरज से निकलने वाली पराबैगनी किरणें हमारी त्वचा को काला करती है।
- यदि आप लिप्स पर अधिक लिपस्टिक का यूज करती हैं तो यह कालेपन का एक अहम कारण बन जाता है।
शक्कर-शहद
आप में से बहुत काम ही लोग जानते होंगे कि चेहरे की त्वचा की तरह हमारे होठों पर भी डेड स्किन जमा होती है। जिसके कारण होठ रूखे और काले नजर आने लगते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आप 1-1 चम्मच शक्कर और शहद को मिलाकर 5 मिनट तक होंठों की स्क्रबिंग करें और पानी से इसे साफ करके नारियल तेल लगा लें। इससे आपके होंठों पर जमा डेड स्किन साफ होगी और होठ गुलाबी नजर आएंगे।
नींबू, आलू, चुकंदर और खीरा
अपने होठों को गुलाबी और मुलायम बनाने के लिए आप घरेलु लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते है। जिसको बनाने के लिए एक कटोरी में 1-1 छोटा चम्मच आलू और चुकंदर रस मिलाएं और अब इसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर होठों पर मसाज करते हुए लगाएं। इसे रातभर लगा रहने दें और अगली सुबह पानी से धो लें। इस नुस्खें का इस्तेमाल आप हफ्ते में 1-2 बार करें जिससे आपके होठों में निखार नजर आएगा। खीरे के पेस्ट को 15 से 20 मिनट होंठों पर लगाएं और पानी से धो लें। दिन में ऐसा 2 बार करें।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा के इस्तेमाल से काले होठों को फिर से प्राकृतिक रंग में बदला भी जा सकता है। एलोवेरा में ऑक्सिन के साथ ही इंफ्लेमेट्री गुण होता है जो होठों के रंग को बदलने के काम आता है। एलोवेरा को आप किसी भी समय होठों में लगा सकते हैं इससे लिप्स मुलायम भी होते हैं और प्राकृतिक रंग भी आता है।