इंदौर: आज के दौर में शिक्षा एक बड़ा व्यवसाय बन कर उभरा है जिसमें मध्यम वर्गीय परिवार के लिए बेहतर शिक्षा पाना बहुत मुश्किल हो गया है इसी को ध्यान में रखते हुए विकास शर्मा ने शहर में सिविल सर्विसेस के लिए बेहतर शिक्षा देने के मकसद से एवी सरकार कोचिंग क्लासेस की शुरुआत 2020 मैं की थी। शहर की प्राइम लोकेशन और शिक्षा का गढ़ कहे जाने वाले भंवरकुआं क्षेत्र में यह क्लासेस संचालित की जा रही है। जहां पर यूपीएससी और एमपीपीएससी के स्टूडेंट्स को रियायत दरों पर बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है।
सवाल. टीचिंग फील्ड में आपने कैसे शुरुआत की क्या आप शुरू से ही स्पीड में रहे हैं
जवाब. शुरू से ही मेरा शिक्षा को लेकर एक अलग विजन रहा है मैने एलएनसीटी कॉलेज से बीई मैकेनिकल की पढ़ाई करने के बाद मैंने यूपीएससी, एमपीपीएससी की एग्जाम दी जिसमें में कई बार इंटरव्यू लेवल तक पहुंचा हूं। इसके बाद मैंने तय किया कि शिक्षा से बेहतर कोई क्षेत्र नहीं है। मैंने कई प्रतिष्ठित कोचिंग क्लासेस में शिक्षा भी प्रदान की है। कुछ समय संस्थानों में शिक्षा देने के बाद में नहीं आता किया कि मैं खुद ही स्टूडेंट को शिक्षा प्रदान करूंगा जिसके लिए मैंने इंदौर में कोचिंग क्लासेस की शुरुआत की वही मेरे कई स्टूडेंट्स ने यूपीएससी और एमपीपीएससी में बेहतर रैंक भी हासिल की है। और आज वह बेहतर मुकाम पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
सवाल. कोचिंग क्लासेस में कौन-कौन से सब्जेक्ट में शिक्षा दी जाती है वही ज्यादा किस सब्जेक्ट पर फोकस रहता है
जवाब. आज से कुछ समय पहले यूपीएससी की तैयारी के लिए शहर के स्टूडेंट्स को दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाना होता था इसी को ध्यान में रखते हुए हमने हमारी कोचिंग पर ज्यादा फोकस यूपीएससी स्टूडेंट के लिए किया है। ताकि स्टूडेंट को अपने सपनों को पूरा करने के लिए जैसे से बाहर नहीं जाना पड़े स्टूडेंट्स के मार्गदर्शन के लिए देश की कई नामचीन हस्तियां भी आकर उनका मार्गदर्शन करती है। इसी के साथ एमपीपीएससी के स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल बेच चलाई जाती है। वही क्लासेस में एमपीएसआई और अन्य एग्जाम की प्रिपरेशन करवाई जाती है।
सवाल. क्वालिटी ऑफ एजुकेशन को ध्यान में रखते हुए किस प्रकार के टीचर को अप्वाइंट किया जाता है
जवाब. जब किसी स्टूडेंट का बेहतर मार्गदर्शन होता है और उसे क्वालिटी ऑफ एजुकेशन दिया जाता है तो किसी भी एग्जाम को क्रैक करना मुश्किल नहीं होता है इसी को ध्यान में रखते हुए क्लासेस में ऐसे एजुकेटर को अप्वॉइंट किया जाता है जिनको टीचिंग में 15 से 20 साल का एक्सपीरियंस होता है वही हमारे यहां ऐसे कई टीचर हैं जिन्होंने एमपीपीएससी, यूपीएससी के इंटरव्यू लेवल तक जाकर अनुभव हासिल किया है। उनकी लाइफ के एक्सपीरियंस का फायदा स्टूडेंट को मिलता है साथ ही उनके टीचिंग के अनुभव की वजह से पढ़ने में स्टूडेंट को आसानी होती है।
Also Read – अब ट्विटर से भी होगी बंपर कमाई, एलन मस्क लेकर आए ये नया तरीका
सवाल. क्लासेस में स्टूडेंट को किस प्रकार की फैसिलिटी दी जाती है वही स्टडी मैटेरियल में क्या दिया जाता है
जवाब. क्लासेस मैं फीस स्ट्रक्चर शहर में मौजूद अन्य कोचिंग संस्थानों के मुकाबले बहुत कम रखा गया है। क्लासेस में एडमिशन लेने के पहले स्टूडेंट डेमो क्लास भी ले सकते हैं। एडमिशन के बाद स्टूडेंट्स को किट दी जाती है जिसके अंदर बैग्स, टीशर्ट, नोट्स उपलब्ध रहते है। स्टूडेंट को सारा स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाया जाता है ताकि उसे मार्केट से कोई सामग्री नहीं लेना पड़े। इसी के साथ क्लासेस में वाईफाई फैसिलिटी, लाइब्रेरी और अन्य फैसिलिटी दी जाती हैं।
सवाल. क्लासेस में किस प्रकार के आयोजन करवाए जाते हैं जिससे स्टूडेंट को मोटिवेशन मिलता है
जवाब. क्लासेस में मोटिवेशनल स्पीकर और ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने यूपीएससी, एमपीपीएससी की एग्जाम पास की है उनके द्वारा सेमिनार लिया जाता है जिसमें यह लोग स्टूडेंट्स को गाइडेंस देने के साथ-साथ अन्य चीजों के बारे में बारीकी से बताते हैं। इसी के साथ क्लासेस में बच्चों को किसी प्रकार का मानसिक तनाव ना हो इसके लिए बीच-बीच में सेमिनार और अन्य आयोजन भी करवाएं जाते हैं।
सवाल. क्लासेस का टाइमिंग क्या होता है वही किस प्रकार के कोर्स में एडमिशन दिया जाता है
जवाब. क्लासेस दो शिफ्ट में संचालित की जाती है जिसमें सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक वहीं दोपहर 2 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक यह क्लासेस चलती है।स्टूडेंट के लिए डाउट सेशन, टेस्ट सीरीज का आयोजन भी करवाया जाता है। क्लासेस में स्टूडेंट को फाउंडेशन बैच, 1 ईयर बैच, क्रैश कोर्स में एडमिशन दिया जाता है।