असम : नहीं रहे पूर्व सीएम गोगोई, 86 की उम्र में ली अंतिम सांस

Share on:

दिसपुर : लंबे समय से बीमार चल रहे असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई का सोमवार शाम को निधन हो गया. 86 साल की उम्र में गोगोई ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वे गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एडमिट थे. शनिवार शाम को अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

बताया गया था कि उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. डॉक्टर्स की एक पूरी टीम उनके स्वास्थ्य पर नज़र बनाए हुई थी और उन्होंने पूर्व सीएम की तबीयत को देखते हुए आगामी 48 से 72 घंटे अहम बताए थे. पूर्व सीएम के निधन की सूचना मिलते ही सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने अपना कार्यक्रम रद्द कर डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी लौटने का फ़ैसला किया है.

असम के मुख्यमंत्री ने इसे लेकर ट्वीट में कहा है कि, ”तरुण गोगोई मेरे पिता समान हैं. मैं उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रार्थना करता हूं. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि, ‘बीच में सारे कार्यक्रम रद्द कर डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी जा रहा हूं ताकि तरुण गोगोई और उनके परिवार के साथ रह सकूं क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ गई है.”

आपको जानकारी के लिए बता दें कि तरुण गोगोई ने लगातार 15 साल तक असम की सत्ता संभाली है. वे साल 2001 से लेकर साल 2016 तक असम के सीएम रहे हैं. इसके साथ ही वे 6 बार सांसद भी रहे हैं. बता दें कि अगस्त माह में गोगोई को कोरोना से भी संक्रमित पाए गए थे.