भुवनेश्वर। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर आज जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर (ASI) ने स्वास्थ्य मंत्री को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि नब दास पर ASI गोपाल दास ने ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की है। गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और लहूलुहान होकर कार की सीट पर ही गिर गए।
इसके बाद नब दास को गंभीर हालत (critical condition) में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि नब दास के सीने पर गोली लगी है। यह घटना यहां गांधी चौक के पास हुई जब नब दास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से उतरे और उनके समर्थक उन्हें माला पहना रहे थे। स्वास्त्यमंत्री को स्थानीय हॉस्पिटल से एयरलिफ्ट करके भुवनेश्वर ले जाया गया है, यहां डॉक्टर्स के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Also Read – सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान, इसी टीम के साथ लोकसभा के रण में उतरेंगे अखिलेश, देखें लिस्ट
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अस्पताल जाकर नब दास का हाल जाना है। पुलिस ने फायरिंग करने वाले ASI गोपालदास को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक आरोपी ने हमले की वजह नहीं बताई है। इस मामले पर ASI गोपाल दास की पत्नी जयंती दास का कहना है, “मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है। मुझे इस घटना के बारे में न्यूज से पता चला। सुबह से मेरी गोपाल से बात भी नहीं हुई। वो आखिरी बार पांच महीने पहले घर आए थे।
बहरहाल स्वास्थ्य मंत्री नब दास (Health Minister Nab Das) को बचा लिया गया और उनको झारसुगुड़ा अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के लिए आपको बता दे कि मंत्री ब्रजराजनगर में बीजू जनता दल (बीजद) के कार्यालय का उद्घाटन करने वाले थे। हमले के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, मैं इस हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्तब्ध हूं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।