कब्रिस्तान में दफन हुआ खूनी माफिया का बेटा असद, जनाजे में नहीं पहुंच पाया अतीक, 30 रिश्तेदार हुए शामिल

Share on:

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का गुरुवार की दोपहर उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया था। असद को शनिवार सुबह 10 बजे कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया है। वहीं उसके साथी गुलाम को भी दफना दिया गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी हुई। उसका शव शनिवार की सुबह ही उसके परिजन झांसी से लेकर प्रयागराज पहुंचे थे।

असद के सुपुर्द-ए-खाक में पुलिस ने असद के 35 करीबी रिश्तेदारों को शामिल होने दिया, जिनमें नाना और मौसा शामिल हैं। सुपुर्द ए खाक की प्रक्रिया के दौरान कब्रिस्तान की ड्रोन से निगरानी की गई थी। असद के शव को उसके दादा फिरोज के बगल में दफनाया गया। अतीक अहमद के पुश्तैनी घर से लेकर कब्रिस्तान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे। वहीं घर से लेकर कब्रिस्तान तक पुलिस की टीम पेट्रोलिंग भी करती रही।

Also Read – Video : जापान के प्रधानमंत्री फुमियो की सभा में ब्लास्ट, बाल-बाल बचे PM, भाषण देने के दौरान हुआ धमाका

असद के पिता माफिया अतीक अहमद और मां शाइस्ता परवीन अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए। हालांकि, अतीक ने बेटे के जनाजे में शामिल होने की कोर्ट में अर्जी दी थी। यह भी जान ले कि, असद की मां शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम है। शाइस्ता को ही हथियार और पैसों से जुड़ी सारी जानकारियां दी गई थीं। शहर में खास निगहबानी की गई। रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी की आठ कंपनियां बाहर से बुलाई गईं। इन सभी को पुराने शहर में संवेदनशील जगहों पर तैनात किया गया था।