Video : जापान के प्रधानमंत्री फुमियो की सभा में ब्लास्ट, बाल-बाल बचे PM, भाषण देने के दौरान हुआ धमाका

Share on:

नई दिल्ली। जापान से एक बड़ी खबर सामने आई है। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की सभा में ब्लास्ट हुआ है। बताया जा रहा है कि, पीएम किशिदा के भाषण के दौरान स्मोक बम से हमला किया गया है। इस बीच पीएम किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। ये घटना देश के पश्चिमी शहर वाकायामा में हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक, धमाके की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग भागने लगे। सुरक्षा बलों ने फौरन पीएम को सुरक्षित बाहर निकाला। जापानी मीडिया के अनुसार, पाइप प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के पास जाकर गिरी, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री पर स्मोक बम या पाइप बम फेंका गया था।

 

Also Read – महाराष्ट्र के पुणे में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, 13 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

कहा जा रहा है कि एक संदिग्ध ने पीएम की ओर से पाइप बम फेंका था। फिलहाल, हमलावर को अरेस्ट कर लिया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे स्पष्ट देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर जमा हुए लोग सुरक्षित बचने के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा वाकायामा शहर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे।