Indore Breaking: आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हुआ सख्त, सड़को से हटाए गए बैनर, पोस्टर

Share on:

इंदौर: मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद व् चुनावी राज्यों में आचार सहिंता लागू हो जाने के बाद अब प्रशासन सख्त हो गया है। जिसके चलते चुनावी पोस्टर हटाने का काम तेजी से इंदौर नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।

दरअसल चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए सड़को पर व् शहर की तमाम जगहों पर राजनितिक पोस्टर लगे हुए दिखाई दे रहे थे। लेकिन आचार सहिंता लागू हो जाने के बाद निगम को इसे हटाने के निर्देश मिले है। जिसके चलते अब जगह-जगह लगे सभी प्रकार के होर्डिंग, बैनर पोस्टर को हटाने के लिए रिमुवल का अमला मैदान में उतर गया है।

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। इन चुनावों के लिए तैयारी लगभग 6 महीने से चल रही थी। इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम, और तेलंगाना शामिल हैं। इसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बरगी दौरा रद्द हो गया है।

मध्यप्रदेश: विधानसभा चुनाव 17 नवम्बर को होंगे और मतगणना 3 दिसंबर को होगी। यहां मतदान एक ही चरण में होगा।

राजस्थान: विधानसभा चुनाव 23 नवम्बर को होंगे और मतगणना 3 दिसंबर को होगी। यहां भी मतदान एक ही चरण में होगा।

मिजोरम: विधानसभा चुनाव 7 नवम्बर को होंगे और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

छत्तीसगढ़: यहां मतदान 3 और 17 नवम्बर को होगा, दो चरणों में।

तेलंगाना: विधानसभा चुनाव 30 नवम्बर को होंगे और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।