मुंबई: मुंबई ड्रग्स पार्टी के मामले में आरोपी आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर एक अहम् खबर सामने आ रही है. दरसअल, NCB ने आज यानी शुक्रवार को आर्यन को NCB के दफ्तर बुलाया गया. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज पहली बार आर्यन की पेशी थी. दरसअल, बॉम्बे हाई हाईकोर्ट ने शर्त रखी थी कि हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.
ये भी पढ़ें – पुनीत राजकुमार की मौते से फैंस को बड़ा झटका, अब तक 10 की मौत
गौरतलब है कि आर्यन मन्नत में अपनी फैमिली संग समय बिता रहे हैं। आर्यन की रिहाई पर फैंस ने मन्नत के बाहर पटाखों, ढोल और बैनर के साथ उनका स्वागत किया। इसी बीच सामने आई नई जानकारी की अनुसार, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बेटे आर्यन के घर लौटने की खुशी में जल्द ही सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने जा सकते हैं।