अनुष्का शर्मा ने अपने पुराने घर का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जहां अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर एक्ट्रेस महू (इंदौर) पहुंची। वर्षो बाद अनुष्का आखिरकार वो सब कर पाईं, जिसकी ख्वाहिश उनके सीने में लंबे अरसे से दबी थी। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पिछले कुछ दिनों से सैर-सपाटा करती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ऋषिकेश और फिर उज्जैन गई थीं। जहां एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इंदौर पहुंची, जहां पर उन्होंने अपना बचपन बिताया था। पुराना घर और स्कूल देखकर अनुष्का खुशी से झूम उठीं। घर के बाहर आर्मी एरिया में चहलकदमी करते हुए अनुष्का की हजारों पुरानी यादें बिल्कुल ताजा हो गई।
इंदौर के महू पहुंची अनुष्का
View this post on Instagram
वहीं उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सोमवार शाम को महू भी पहुंची। जहां एक्ट्रेस ने अपने पुराने आर्मी के क्वार्टर, स्कूल और अपने फ्रेंड्स के पुराने घर भी देखें। इसका वीडियो अनुष्का शर्मा ने खुद अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसमें वह अपने घर का रास्ता भी बता रही हैं। अनुष्का शर्मा स्वर्ग मंदिर परिसर के पास बने सैनिक क्वार्टर पर पहुंची। इसके साथ ही वह गोल्फ व्यू स्विमिंग पूल भी पहुंची। जहां उन्होंने यह भी शेयर किया कि महू में वह अपने पिता के साथ स्कूटर पर भी काफी घूमी हैं।
ताजा हुई बचपन की यादें
महू में अपने पुराने घर पर पहुंचते ही अनुष्का शर्मा की बचपन की यादें भी बिल्कुल तारोताजा हो गई। आर्मी के कैंटोनमेंट एरिया में एंट्री करते ही एक्ट्रेस के सामने उनका पूरा बचपन एक पल में घूम गया। वीडियो में एक्ट्रेस ने अपना घर तो दिखाया ही साथ ही अपनी फ्रेंड का भी घर दिखाया, जो ठीक उनके घर के सामने ही रहती थी।
पापा के साथ की स्कूटर राइड आई याद
आर्मी स्कूल में पढ़ी अनुष्का ने अपने स्कूल की भी एक झलक दिखाई। अभिनेत्री ने उस सड़क पर भी चहलकदमी की जहां, उन्होंने अपने पापा के साथ न जाने कितनी साड़ी स्कूटर राइड की थी। इसके अतिरिक्त अनुष्का ने अपने घर के अंदर जाकर फोटो भी क्लिक करवाई।
अनुष्का के दिल का टुकड़ा
अनुष्का शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए एक बहुत ही सुन्दर नोट लिखा किया। बचपन को एक बार फिर जीते हुए अनुष्का ने लिखा, ”मध्यप्रदेश के महू में एक बार फिर गई। वो स्थान जहां मैंने बचपन में सबसे पहले तैराकी सीखी, वो स्थान जहां मेरे भाई ने ट्रिक करके मेरे बर्थडे पर वीडियो गेम गिफ्ट में लेने के लिए कहा, जिसके साथ सिर्फ वो ही खेलता था, वो स्थान जहां मैंने अपने पापा के साथ कई स्कूटर राइड की और ये प्लेस सदैव मेरे दिल का एक बड़ा टुकड़ा रहेगी।’