केजरीवाल के साथ शाह की आपात बैठक, दिल्ली में बेकाबू कोरोना पर लिए गए ये निर्णय

Share on:

नई दिल्ली : देश-दुनिया में कोरोना इस समय सामान्य स्थिति में बना हुआ है, हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना पहले से और अधिक कहर बरपा रहा है. दिल्ली में कोरोना से हालत इस समय बेकाबू हो रहे हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और अन्य अधिकारियों के साथ रविवार शाम को एक आपात बैठक ली.

बैठक में क्या अहम निर्णय लिए गए इसे लेकर बैठक के बाद दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवालने जानकारी देते हुए कहा कि, केंद्र ने कहा है कि डीआरडीओ सेंटर पर 500 आईसीयू बेड उपलब्ध जाएंगे. साथ ही मोदी सरकार ने इसके बाद 250 बेड और उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन भी दिया है.

बैठक के बाद दिल्ली सीएम ने कहा कि, इस आपात बैठक के लिए वे गृह मंत्रालय को धन्यवाद करते हैं. बैठक में दैनिक कोरोना टेस्ट बढ़ाने के बारे में भी बात हुई है. वहीं दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर अभी किसी प्रकार की चर्चा नहीं हुई है. उम्मीद है कि दिल्ली के प्रदूषण पर सोमवार को अहम बैठक हो सकती है.

सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि दिल्ली में अब हर दिन एक से डेढ़ हजार के बीच कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक के बाद ट्वीट के माध्यम से बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी दी. उन्होंने इस दौरान बताया कि दिल्ली में RT-PCR टेस्ट की दोगुनी वृद्धि की जाएगी. वहीं उन्होंने यह जानकारी भी दी कि ऑक्‍सीजन की सुविधा वाले बेडों की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्‍य से छतरपुर के 10,000 बेड वाले कोविड सेंटर को और सशक्त किया जाएगा.

अमित शाह ने इस बैठक के संबंध में कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ”दिल्‍ली के अंदर कोविड-19 के बढ़ते मामलों और यहां मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा करने के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की. मई 2020 में मोदी सरकार ने दिल्ली की जनता को कोरोना से बचाने के लिए दिल्ली सरकार के साथ विभिन्न कदम उठाये थे जिनके सकारात्मक नतीजे सभी को देखने को मिले थे.”

https://twitter.com/AmitShah/status/1327967773599825922