चीन पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक से खुश हुआ अमेरिका, कही ये बात

Mohit
Published on:
Donald Trump

नई दिल्ली। चीन और भारत के बीच सीमा विवाद पर बढ़ती तनातनी के बाद भारत ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक कर दी। चीन पर की एक और डिजिटल स्ट्राइक में भारत सरकार ने पबजी समेत 118 चीनी ऐप्स बैन कर दिया। भारत के इस फैसले से अमेरिका काफी खुश है।

अमेरिका ने भारत के इस फैसले का स्वागत करते हुए भारत की तारीफ की है। दरअसल यूएस अंडर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर इकोनॉमिक ग्रोथ, एनर्जी, और एनवायरनमेंट कीथ क्रैच ने दुनिया के बाकी देशों से इस अभियान में शामिल होने आह्वान किया है।

इस मौके पर क्रैच ने कहा कि भारत 100 से अधिक चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा चुका है। हम सभी स्वतंत्रता-प्रेमी राष्ट्रों और कंपनियों से इस क्लीन नेटवर्क में शामिल होने का आह्वान करते हैं। भारत सरकार ने चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाते हुए देश की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा और शांति-व्यवस्था का हवाला दिया है।

बता दें कि बुधवार को लगाये गए प्रतिबंधित ऐप में बायदू, बायदू एक्सप्रेस एडिशन, अलीपे, टेनसेंट वॉचलिस्ट, फेसयू, वीचैट रीडिंग, गवर्नमेंट वीचैट, टेनसेंट वेयुन, आपुस लांचर प्रो, आपुस सिक्योरिटी, कट कट, शेयरसेवा बाइ श्याओमी और कैमकार्ड के अलावा पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट शामिल हैं।

बता दें कि इससे पहले जब भारत ने चीनी ऐप टिकटोक पर प्रतिबंध लगाया था तब भी अमेरिका ने भारत का साथ दिया था और अमेरिका में भी टिकटोक बैन करने की बात कही थी।