इंदौर: कोरोना महामारी के बीच इंदौर शहर के आर्थिक रुप से कमजोर एवं ज़रूरत मंदो की सेवा हेतु ”नर सेवा ही नारायण सेवा” का संकल्प लेकर मुस्कान ग्रुप एवं सिंधी युवा मोर्चा की सहभागिता एवं पुष्प-हरी मिरचंदानी ट्रस्ट के सहयोग से श्री गुरु जी सेवा न्यास ट्रस्ट को इंदौर के यशस्वी सांसद शंकर लालवानी के मुख्य आथित्य एवं पुष्प-हरी मिरचंदानी ट्रस्ट (मुम्बई) के विजय मीरचंदानी के विशेष आथित्य में आधुनिक एम्बुलेंस इंदौर शहर की आम जनता के लिए श्री गुरु जी सेवा न्यास के डॉ. मुकेश मोड़ जी एवं गोपाल गोयल जी व साथियों की उपस्थिति में सादगीपूर्व आयोजन में नई आधुनिक एम्बुलेंस की पूजा करके एवं फिता काटकर चाबी आर्थिक रुप से कमजोर एवं ज़रूरत मंदो की सेवा हेतु सौपी गई ।
कार्यक्रम के आयोजक दीपक बाबा एवं प्रचार प्रमुख नरेश फुँदवानी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का पल रहा सरल एवं सहज सांसद शंकर लालवानी द्वारा एम्बुलेंस को स्वयं चलाकर जनता की सेवा के लिए सौपना जिसे कार्यक्रम में उपस्थित समस्त समाजजनो द्वारा दिल से सराहा गया । कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों का स्वागत अजय शिवानी,रवि भाटिया,श्रीमती कंचन गिदवानी,प्रकाश लालवानी एवं हेमंत छाबड़िया द्वारा किया गया । इस आधुनिक एम्बुलेंस को जरूरत परिवारों को निशुल्क रूप से श्री गुरुजी सेवा न्यास समिति द्वारा संचालित किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन संदीपन आर्य ने किया और आभार दीपक बाबा ने माना ।