अंबाला: आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, 200 रुपए किलो बिक रहा हरा धनिया

Akanksha
Published on:
vegetables

 

नई दिल्ली: कोरोना का सबसे ज्यादा असर सब्जियों की कीमतों पर पड़ता नजर आ रहा है। अगस्त के आखिरी सप्ताह में सब्जियों ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है। जहां पहले लोग 100 रुपए में झोला भर सब्जी खरीद ले जाते थे, वहीं अब आलू, टमाटर, हरा धनिया, शिमला मिर्च के दाम सुनकर होश उड़ रहे हैं।

अंबाला में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। यहां की सब्जी मंडी में 5 से 10 रुपए किलो बिकने वाला आलू 35 से 40 रुपए किलो बिक रहा है। शिमला मिर्च 50, फ्रेंच बीन 50, भिंडी 40, घीया 40, टमाटर 50, प्याज 25, गोबी 70, हरी मिर्च 30 से 40 रुपए मिल रहा है। यहां तक कि सब्जियों के साथ मिलने वाला हरा धनिया भी 200 रुपए किलो बिक रहा है।

सब्जी मंडी से बाहर बिकने वाली सब्जियों के दाम पिछले 2 सप्ताह में 2 गुना तक बढ़ गए हैं। मंडी में सब्जी लेने आए लोगों ने कहा कि कोरोना की वजह से पहले ही अन्य सामान के दाम बढ़ रहे हैं, ऊपर से सब्जियों के महंगी होने से जीना मुश्किल हो गया है। लोगों ने बताया कि 10 दिन पहले तक सब्जी के दाम ठीक थे, मगर आज तो हर सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं।

सब्जी खरीदने आई स्थानीय महिला ने कहा कि सब्जी मंडी के बाहर तो दाम में आग लगी हुई है, इसलिए मंडी में सब्जियां खरीदने आना पड़ा। लेकिन यहां पर भी सब्जी बहुत महंगी मिल रही है। एक अन्य महिला ने बताया कि महंगे दाम की वजह से किचन का बजट बिगड़ता जा रहा है। लॉकडाउन की वजह से पहले ही काम-धंधा बंद है, ऊपर से सब्जी की कीमतों ने हालत पतली कर दी है।