बोलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों कोरोना का काफी ज्यादा खतरा फैला हुआ है। आए दिन कोई ना कोई एक्टर और एक्ट्रेस इसकी चपेट में आ रहे हैं। दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना की नई लहार शुरू हो चुकी है ऐसे में संक्रमण का फैलना आम बात नहीं है। बॉलीवुड के कई स्टार्स भी आते जा रहे हैं, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद आज 14 दिन बाद उनका टेस्ट नेगेटिव आ गया है।
इन 14 दिन आलिया अपने फैंस से लगातार सोशल मीडिया पर जुड़ी रही है। वहीं अब आलिया के फैन्स इस गुड न्यूज से काफी खुश हैं कि वह कोरोना नेगेटिव हो गई है। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा- यह वो समय है जिसमें नेगेटिव होना अच्छी बात है। इसके अलावा बात करें कोरोना की तो पिछले दिनों एक के बाद एक लगातार कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी इसके शिकार होते जा रहे हैं।
संजय लीला भंसाली,रणबीर कपूर, फातिमा सना शेख, बप्पी लहरी,मिलिंद सोमन समेत कई स्टार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज के लिए तैयार हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है। इसमें आलिया के रोल और एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। इसके अलावा आलिया एसएस राजामोली की RRR, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।