कोरोना वायरस को लेकर खौफ अभी भी ख़त्म नहीं हुआ है। जहां कोरोना ने पहले से सभी को डरा रखा था वहीं अब जीका ने भी लोगों को डरना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि केरल में जीका वायरस ने दस्तक दे दी है। जिसको देखते हुए मध्यप्रदेश में पहले से अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बता दे, स्वास्थ्य संचालनालय में उप संचालक डॉ. हिमांशु जायसवार ने सभी जिलों को शुक्रवार को पत्र लिखकर जीका के खतरे से सावधान किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि जीका का संदिग्ध मरीज मिलने पर जांच कराने में देरी नहीं करें। साथ ही ऐसे मरीजों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दें। दरअसल, केरल से आने वाले लोगों को लक्षण दिखते हैं तो विशेष निगरानी करने को कहा गया है।
साथ ही सभी सीएमएचओ को जिम्मेदारी दी गई कि वह जिले के सभी निजी अस्पतालों को भी जीका को लेकर सतर्क करें। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में जीका की सबसे पहले 2018 में दस्तक हुई थी। वहीं नवंबर में तीन मरीज मिले थे। जिसके बाद अब कुल मरीजों का आंकड़ा 130 तक पहुंच गया था। भोपाल में 44 मरीज मिले थे। लेकिन किसी मरीज की इस बीमारी से मौत नहीं हुई थी।