2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश के चाचा ने किया बड़ा ऐलान, लड़ेगे तीनों चुनाव

Share on:

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में माहौल गरमाया हुआ हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ की सड़को पर समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने मार्च निकाला हैं। इस दौरान उन्होंने अपने भतीजे पर हमला करते हुए कहा है कि डीपी यादव के साथ मिलकर यादव बिरादरी के मतदाताओं का ध्रुवीकरण कर रहें हैं। आगामी निकाय चुनाव, मेयर चुनाव और लोकसभा चुनाव भी लड़ेगे।

किए तीखे प्रहार अखिलेश पर

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के संरक्षक शिवपाल यादव और यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डीपी यादव ने एटा के जिला पंचायत परिसर में आयोजित जनसभा में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप में अखिलेश यादव पर तीखे प्रहार किए। शिवपाल यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान में जो हो रहा है, अच्छे हालात नहीं हैं।

Also Read : शेयर बाजार टुडे : अम्बुजा सीमेंट से मजबूत होगी निवेश की इमारत, पार किया 52 हफ्तों का High Score

किसानों, नौजवानों और मुसलमानों के सामने दिक्कतें हैं। नौकरशाही की मनमानी चल रही है. आज नौकरशाही सरकार के भी नियंत्रण में नहीं है। हम जानते हैं कि आपके सामने परेशानियां हैं और उन परेशानियों को सुनने वाला कोई नहीं है लेकिन समय परिवर्तनशील है, जब जनता मन बना लेती है तो परिवर्तन होता है।

पुनर्जागरण मिशन

शिवपाल ने कहा कि, हमनें यदुकुल पुनर्जागरण मिशन बनाया है जिससे शोषितों, पीड़ितों की मदद करनी है। अन्याय कभी जीता नहीं है, हमेशा हारा है, हमनें 17, 19 और 2022 में भी प्रयास किया था सम्मान दे दिया जाता तो उत्तर प्रदेश में परिवर्तन हो जाता। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होगा, हम सबको इकठ्ठा कर रहे हैं। अब जितनी भी भ्रस्ट नौकरशाही है उसके विरोध में आवाज उठानी है. लोकतंत्र को बचाना है, नौकरशाही को भगाना हैं, यही नारा है. अब हम लोग सड़कों पर निकलेंगे, किसान, नौजवान और मुसलमान को एक करेंगे। अगर जेल भी जाना पड़ा तो जायेंगे।

करेंगे पार्टी से गठबंधन

शिवपाल यादव से जब पूछा गया कि क्या इस संगठन के माध्यम से आप 2024 के लिये कोई विकल्प देना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि, वैसे तो हमारी मंशा नहीं है लेकिन हम लोग राजनीति में हैं। चुनाव में जाएंगे. हमारा लक्ष्य है कि हमारे लोग जीते सरकार में भी रहें, सरकार भी बनायें. 2024 के चुनाव में जायेंगे और उससे पहले नगर पालिका के चुनाव में भी जायेंगे। हम तो चाहेंगे कि सब इकठ्ठे हो जाएं और सरकार में रहें, सरकार बनाये। जब उनसे पूछा गया कि क्या आगे किसी पार्टी से गठबंधन भी करेंगे तो उन्होंने कहा कि विकल्प खुला है और जब 6 महीना रह जायेंगे तब ये बात करना।