दुनिया की सबसे सुंदर महिला का खिताब अपने नाम करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर लाखों फैंस के दिलों पर राज करती आई हैं। अभिनेत्री ने अपनी फिल्म पीएस-1 के लिए ऑडियंस से खूब वाहवाही बटोरी है, वहीं पार्ट 2 को लेकर वह चर्चा में हैं। आपको बता दें कि अभी हाल ही में एक्ट्रेस ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आलिया भट्ट के हिट करियर के विषय में बोलती नजर आ रही हैं।
वीडियो में क्या बोली ऐश्वर्या राय बच्चन
When #AishwaryaRaiBachchan took a sly dig at #AliaBhatt's nepotistic privilege: "Opportunities Are There On Her Lap Regularly" pic.twitter.com/frC4LgluJl
— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) March 19, 2023
सोशल मीडिया पर थ्रोबैक वीडियो के वायरल होने के बाद से ऐश्वर्या राय को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या अलिया को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या कह रही हैं कि- ‘ मैंने आलिया भट्ट से कहा था कि, जिस तरह का समर्थन करण जौहर के द्धारा उन्हें शुरुआत से मिल रहा हैं यह उनके लिए बेहद ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। एक आर्टिस्ट के रुप में जब आपको पता होता है कि आने वाले वक्त में आप के लिए सबसे श्रेष्ठ मौका है तो यह अच्छा होता है। आपको पता होता है कि आपका करियर लंबे समय तक रहेगा। मेरी यह बात सुनकर वह खुश भी थी’ एक्ट्रेस ने अलिया भट्ट की प्रशंसा भी की थी। उन्होंने कहा थी कि ‘आलिया को अच्छा काम मिल रहा है और उससे भी बड़ी बात यह है कि वह अच्छा काम कर रही हैं।’
Also Read – Nick Jonas के लाइव कॉन्सर्ट में फीमेल फैन ने कर दी ऐसी हरकत, फिर प्रियंका चोपड़ा ने कर दिया ये काम…..
यूजर्स वीडियो पर कर रहे कमेंट
यूजर्स ऐश्वर्या के इस पुराने वीडियो पर काफी तेजी से कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘एक्ट्रेस तथ्य के बल पर बात कर रही हैं।’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘बहादूर तरीके से सच कहने के लिए धन्यवाद मुझे यह पसंद आया।’ वहीं कई लोगों को ऐश्वर्या की ये बात जरा भी पसंद नहीं आई। कई लोगों का तो ऐसा भी कहना की ऐश्वर्या को आलिया से जलन हो रही है, इसलिए वह ऐसी बात कर रही हैं।
ट्रोलर्स ने अभिषेक का फ्लॉप करियर दिला दिया याद
वहीं लोग ऐश्वर्या पर जमकर भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘भले ही किसी को अच्छे मौके मिल रहे हों, हर कोई एक्टिंग नहीं कर सकता है आपके पति की तरह, जिसे सबसे अच्छे मौके भी मिले लेकिन फिर भी वह 20 वर्ष बाद भी एक हिट स्टार नहीं बन पाए है।’ वहीं दूसरे अन्य यूजर ने लिखा कि – ‘बेबे, तुम्हारे पति को भी बेहतरीन मौके मिले हैं, लेकिन तुम्हें पता है कि वह इंडस्ट्री में कहां खड़ा है।’ फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में दिखाई देंगी। उनकी यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।