अहमदाबाद : देश में बढ़ते-घटते कोरोना के मामलों के बीच अब अहमदाबाद में एक अहम निर्णय लिया गया है. अहमदाबाद में इस समय कोरोना एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसार रहा है और इसे देखते हुए प्रशासन ने शहर में नाईट कर्फ्यू लगा दिया है. यह नाईट कर्फ्यू रात 9 से 6 बजे तक कुल 9 घंटे का रहेगा. यह शुक्रवार से लागू होगा.
बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में लगा नाईट कर्फ्यू अनिश्चितकाल तक के लिए है. गुजरात के प्रसिद्ध शहरों में से एक अहमदाबाद में इन दिनों लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं. अब तक शहर में कुल 46,022 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और बीते कुछ दिनों में इसमें तेजी से इजाफा हुआ है. अधिकारियों ने बदलते मौसम को इसका कारण बताते हुए नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया है.
अहमदाबाद नगर निगम ने जानकारी देते हुए बताया है कि नगर के 14 इलाकों में छोटे कंटेनमेंट जोन्स की संख्या में इजाफा कर इसे 100 तक कर दिया गया है. वहीं अब उन क्षेत्रों को भी कन्टेंटमेंट जोन घोषित किया जाएगा जहां लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.
गुजरात में कोरोना की स्थिति…
गुजरात देश के कोरोना से सबसे प्रभावित राज्यों में से एक हैं. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, गुजरात में अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 1,91,642 दर्ज की गई है. इनमें से 1,75,362 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि प्रदेश में अब तक 3,823 लोगों को इस महामारी के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.