ट्रांसपोर्ट कारोबारी की हत्या के बाद आज प्रशासन का चला बुल्डोजर, आरोपियों के घरों को किया ध्वस्त, जिस दुकान पर योजना बनाई उसे भी तोड़ा

mukti_gupta
Published on:

इंदौर. कल मामूली विवाद में चार बदमाशों ने परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी सचिन शर्मा की हमला कर हत्या कर दी थी। जिसमें शाहरुख, मोहसिन, राहुल टूंडा और पंकज के हत्या मेंनाम सामने आए थे। सचिन ने जिस दिन आरोपियों की थाने में शिकायत की थी, उसी दिन शाम को उसकी हत्या कर दी गई। अपराधियों को सबक सिखाने के लिए आज आरोपियों के मकानों को प्रशासन के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया।

सचिन की हत्या करने वाले चारों आरोपी इंदौर की लालगली में रहते है। दोपहर से ही प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए, आरोपियों के अवैध निर्माण को बुलडोजरों से मकानों को ध्वस्त कर दिया। आरोपियों के परिजन मकान न तोड़ने की मिन्नत करते रहे। आरोपियों के मकान के अलावा गली के कोने की दुकान को भी तोड़ दिया गया। इसको लेकर दुकानदार ने विरोध किया। इसके जवाब में पुलिस अफसरों ने कहा कि आरोपियों ने तुम्हारी दुकान पर खड़े होकर ही उन लोगों ने हत्या की योजना बनाई थी। इसलिए तुम्हारी दुकान को चिन्हित किया गया है। इस हत्याकांड को लेकर क्षेत्र के रहवासियों में काफी आक्रोश और नाराजगी थी। उन्होंने सड़क पर अर्थी रखकर चक्काजाम कर दिया था। मामले को तूल पकड़ता देख प्रशासन ने यह कार्यवाही कर दी।

Also Read : Uttar Pradesh : रामलला की नगरी के अब हेलीकाप्टर से कर सकेंगे दर्शन, पर्यटन विभाग ने शुरू की सेवा

परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाले सचिन शर्मा की शाहरुख, मोहसिन, राहुल टूंडा और पंकज ने हत्या कर दी थी। सचिन ने जिस दिन आरोपियों की थाने में शिकायत की थी, उसी दिन शाम को उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पंकज को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, सचिन अपने ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर बैठे थे। तभी अचानक आरोपी पंकज, राहुल टूडा, मोहसीन, शाहरुख वहां आकर उनसे कहा सुनी करने लगे। इनके साथ एक अन्य बदमाश भी था। आरोपियों ने विवाद करते हुए सभी ने मिलकर सचिन पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद सचिन को लहूलुहान अवस्था में छोड़कर सभी बदमाश वहां से भाग गए। वहां काम करने वाले कर्मचारी सचिन को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल ले गए। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं एक आरोपी पंकज को हिरासत में ले लिया है। इसी कड़ी में आज प्रशासन ने निर्माण तोड़ने की कार्यवाही की है।