Uttar Pradesh : रामलला की नगरी के अब हेलीकाप्टर से कर सकेंगे दर्शन, पर्यटन विभाग ने शुरू की सेवा

mukti_gupta
Published on:

रामभक्तों के लिए उत्तरप्रदेश का पर्यटन विभाग खुशखबरी दी है। पर्यटन विभाग ने अयोध्या नगरी और सरयू नदी के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है। जिसके बाद अब रामलला के दर्शन भक्त हवाई यात्रा के माध्यम से कर सकेंगे।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि रामनवमी के अवसर पर अयोध्या के एरियल दर्शन के लिए शुरू की गयी हेलीकॉप्टर सेवा से अब तक लगभग 500 श्रद्धालुओं ने अयोध्या का दर्शन किया। यह सेवा 29 मार्च, से शुरू हुई थी और 12 अप्रैल तक जारी रहेगी। दरअसल, यह कदम भगवान राम की नगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

Also Read : इंदौर में फरहान के कंसर्ट में बड़ा हादसा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

गौरतलब है कि, राम मंदिर के गर्भगृह के दर्शन 2024 से शुरू होने की संभावना है, लेकिन श्रद्धालु अभी निर्माणाधीन मंदिर के आसमान से दर्शन कर सकेंगे।इस हवाई यात्रा की शुरुआत अयोध्या के सरयू गेस्ट हाउस से से होगी, जिसमें पर्यटकों को 7 से 8 मिनट की यात्रा में अयोध्या नगरी और सरयू नदी का नजारा देखने को मिलेगा। इसके लिए 3,000 रुपये प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया गया है। फ़िलहाल इस यात्रा को कुछ दिनों के लिए शुरू किया गया है। जिसके बाद यदि पर्यटकों की संख्या बढ़ती है तो इसे जारी रखा जाएगा।