बजट (Budget) के बाद सोने के दाम में आई तेज़ी, चांदी के दाम भी बढ़े; जानें क्या हैं आज के नए भाव

Share on:

कल देश में आम बजट पेश होने के बाद कई सेक्टर्स में मंडी तो कई में तेजी देखि गई है, वैसे तो ये कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे के बजट पेश होने के बाद सोने चांदी के भाव में तेजी आ सकती है, जो की कल वित्त मंत्री ने बजट के दौरान साफ़ कर दिया, आज 2 फरवरी को सराफा बाजार ने अपने रेट अपडेट कर दिए है आइए जानते है आज के सोने के भाव.

Also Read : MP Weather : अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

सोने के दाम (Gold Price)
मध्य प्रदेश के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले, 208 रुपये ज्यादा बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे भाव 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,368 रुपये, 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,944 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,636 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,088 रुपये.

चांदी के भाव (Silver price)

चांदी के रेट की बात करें तो इसमें कल के मुकाबले आज 300 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. इस कारण आज इसका बाजार भाव कुछ इस तरह रहेगा. आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.8 रुपये है, आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,800 रुपये है.

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम

भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.

Also Read : UIDAI ने Aadhaar Card के लिए जारी किया नया आदेश, जान लें ये जरूरी बातें