पंजाब चुनाव के बाद पूरे देश मे बदलाव की बहार है-मुकेश गोयल

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी ने बताया कि दिल्ली सरकार के गुड गवर्नेन्स मॉडल के बाद पंजाब सरकार की जनहितैषी नीतियों के कारण पूरे देश मे बदलाव की बहार है और देश की जनता को आम आदमी पार्टी के रूप में एक सही विकल्प नजर आ रहा है. लोकतंत्र में विपक्ष भी जरूरी है लेकिन भाजपा अपने विरोधियों को कई तरह से परेशान करती है. हमारे विधायको पर जनहितैषी काम करने पर भी कई आरोप लगाए गए लेकिन सभी आरोप गलत निकले, कांग्रेस भी सही तरह से विपक्ष की भूमिका नही निभाती है और इनके विधायक जनता के दिये हुए फैसले के विरुद्ध दलबदल कर सत्ता के लालच में भाजपा को मजबूत कर रहे है.

Muat Read- गुजरात के गांधीनगर में शुरू हुआ देश का पहला नैनो यूरिया प्लांट, ये है खासियत
प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि हम आने वाले सभी चुनाव में आम जनता को ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ ,दूरदर्शी ओर जनता की समस्या का निराकरण करने वाले व्यक्तित्व का विकल्प देंगे, मध्यप्रदेश में शिवराज शासन में लोकतंत्र नही बल्कि लूटतंत्र है सभी जगह भ्रष्ट्राचार का बोलबाला है. रेत माफिया से लेकर शराब माफिया का आतंक है. सरकारी अस्पतालों की हालत अत्यंत दयनीय है, ऑक्सीजन ओर दवाइयों के नाम पर लूट मची हुई थी, सरकारी स्कूलों की व्यवस्था ठीक नही है. बेरोजगारी,महिला अत्याचार कुपोषण में देश मे प्रथम है.

Must Read- डायल किया अगर ये कोड तो हैक हो जाएगा WhatsApp, हो जाए सावधान

जिला अध्यक्ष डॉ पीयूष जोशी ने बताया कि हम स्वछता सिटी के साथ साथ इंदौर को भ्रष्ट्राचार मुक्त सिटी भी बनायेगे इंदौर की जनता के सहयोग ने इंदौर को लगातार स्वच्छ्ता में सिरमौर बनाया लेकिन नगर निगम में व्याप्त अव्यवस्था के परिणाम स्वरूप जनता त्रस्त है. शहर की हरियाली को खत्म कर दिया गया है नेहरू पार्क जैसे गार्डन को लगभग खत्म कर दिया गया है, सिटी बस घाटे में चल रही है पेवर्स के नाम पर जमकर घोटाले है, नर्मदा के इतने चरण आने के बाद भी आधा शहर प्यासा है टेंकर माफियाओ का बोलबाला है. इंदौर की जनता भी अब इंदौर को भ्रष्ट्राचार मुक्त सिटी बनाना चाहती है, आम आदमी पार्टी उन्हें एक ईमानदार सशक्त विकल्प देगी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

आप मीडिया सेल