करौली के बाद अब राजस्थान के ब्यावर में बढ़ा तनाव, मॉब लिंचिंग का मामला

Share on:

अजमेर। राजस्थान के करौली में हुई हिंसा के बाद 24 घंटे में ही राजस्थान के ही एक और शहर ब्यावर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. यहां बाइक खड़ी करने की बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर लाठी सरियों से हमला बोल दिया इन सब में एक युवक की मौत हो गई.

यह मामला मॉब लिंचिंग का बताया जा रहा है. सब्जी मंडी में सड़क पर बीच में खड़ी हुई बाइक पर बड़ा एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. विवाद दो दुकानदारों के बीच हुई कहासुनी से शुरू हुआ जो मारपीट तक पहुंच गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के दर्जन भर लोगों ने लाठी और लोहे के सरियों से दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया, उसमें एक युवक की मौत हो गई और उसके दो बेटे घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया तो दूसरे पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए जिससे वहां तनाव की स्थिति बन गई. इसी को देखते हुए यहां पुलिस बल तैनात किया गया. पीड़ित पक्ष की ओर से मामला भी दर्ज करवाया गया है.

Must Read- Karauli violence: करौली पूरी तरह से बंद, इंटरनेट ठप, लगी ये पाबंदियां

बता दें कि ब्यावर की उदयपुर रोड स्थित सब्जी मंडी में मृतक सब्जी बेचता था. रविवार को उसके बेटे की बाइक दुकान के बाहर ही खड़ी हुई थी, जो पास की दुकान में आई सब्जी से भरी जीप से टकरा गई. इस बात पर पड़ोसी व्यापारी और मृतक के बीच कहासुनी हुई और विवाद मारपीट तक पहुंच गया. मामले में मृतक की मौत के साथ ही उसके 28 और 17 साल के दो बेटे घायल हैं.

अस्पताल बना पुलिस छावनी

मारपीट के विवाद में हुई हत्या की वजह से शहर में तनाव बढ़ गया है, जिसे देखते हुए अजमेर एसपी विकास शर्मा ब्यावर पहुंच गए हैं बता दें कि ब्यावर अजमेर के निकट एक शहर है. सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा भी गश्त पर निकल गए हैं और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सिटी थानाधिकारी संजय शर्मा और सदर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा के नेतृत्व वाली तीन थानों की पुलिस टीम को यहां ड्यूटी पर लगाया गया है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है, मामले सच्चाई पता लगाने को पास लगे कैमरों की जांच की जा रही है.