आखिर किसने रखा था वीर योद्धा महाराणा प्रताप का नाम कीका, जानें महाराणा का सही नाम

ShivaniLilahare
Published on:

महाराणा प्रताप को लेकर आपने कई इतिहास की किताबों में इनके बारे में पढ़ा होगा लेकिन आज हम उनके बचपन के नाम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस नाम के बारे में आपने कोई इतिहास की किताब में नहीं पढ़ा होगा तो आइये हम जानते हैं कि महाराणा प्रताप का बचपन का नाम कीका किसने रखा था।

महाराणा प्रताप के जन्मस्थान की दो धारणाएँ हैं। पहली धारणा महाराणा प्रताप का जन्म कुंभलगढ़ महल दुर्ग में हुआ था। क्योंकि महाराणा उदयसिंह एवम जयवंताबाई का विवाह कुंभलगढ़ महल में हुआ था। दूसरी धारणा यह है कि उनका जन्म पाली के राजमहलों में हुआ था।

महाराणा प्रताप बचपन से ही भील समुदाय के साथ रहा करते थे। भीलों के साथ रहते-रहते वे युद्ध कला भी सिखने लगे थे। भील अपने पुत्र को कीका कहकर पुकारते है इसलिए भील महाराणा प्रताप को भी कीका नाम से पुकारते थे। इसलिए उनका नाम कीका नाम से पुकारने लगें। महाराणा प्रताप का पूरा नाम महाराणा प्रताप सिंह सिसौदिया था। उनका जन्म मेवाड़ में हुआ था बचपन से ही उन्हें कीका नाम से पुकारा जाता था।

जानकारी के अनुसार अकबर को तो उन्होंने युद्ध में तीन बार बुरी तरह से हराया था।कहा जाता है कि महाराणा प्रताप ने जंगल में घास के रोटी खाकर रात गुजारी है लेकिन अकबर के सामने कभी अपना सर नहीं झुकाया। महाराणा प्रताप अपनी तलवार से दुश्मनों के घोड़े सहित दो टुकड़े कर देते थे।