3 महीने इंतज़ार के बाद खुला शीश के दानी का दरबार, आज से हुई नई व्यवस्थाएं लागू, जानें कैसे कर सकेंगे बाबा के दर्शन

Share on:

देशभर में शीश के दानी के नाम से विख्यात खाटू श्याम मंदिर आज से भक्तो के लिए फिर खुल रहा है. 85 दिनों के लंबे इंतजार बाद आज शाम 4.15 बजे मंदिर के पट खुलेंगे. राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर व्यवस्थाओं में बदलाव के लिए 13 नवंबर 2022 को बंद किया था. बीते करीब तीन महीने से बेसब्री से इंतजार कर रहे बाबा के भक्त शीश के दानी का दीदार कर सकेंगे. नै व्यवस्थाओ के बाद अब यहां आने वाले भक्त सुविधाजनक दर्शन कर सकेंगे. मंदिर खुलने का ऐलान होने के बाद सोमवार सुबह से भक्त खाटू के दरबार पहुंचने लगे हैं.

14 लाइन में होंगे दर्शन

लखदातार श्याम बाबा के मंदिर में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही संख्या को ध्यान में रखते हुए मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने भक्तों को सुलभ और सुगम दर्शन करवाने के लिए मंदिर क्षेत्र में कई बदलाव किए हैं. मंदिर परिसर और बाहरी क्षेत्र में रास्तों का विस्तारीकरण किया है. मंदिर के अंदर सभामंडप को हटाकर कतारों की संख्या बढ़ाई है. अब भक्त 14 कतारों में आसानी से दर्शन कर सकेंगे. हर भक्त को दर्शन के लिए औसत 4 मिनट का समय मिलेगा.

 

22 फरवरी से लगेगा लक्खी मेला

यहां होली से पहले हर साल फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से द्वादशी तक वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन होता है. देश-विदेश से करीब 20 से 25 लाख भक्त बाबा का दर्शन करने के लिए यहां आते हैं. इसके अलावा हर महीने शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी को मासिक मेले का आयोजन किया जाता है. इस साल बाबा का लक्खी मेला आगामी 22 फरवरी से शुरू होगा. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से माकूल बंदोबस्त किए जा रहे हैं.

सीकर एसपी ने किया मंदिर का जायजा

पिछले साल हुए हादसे से सबक लेकर इस साल सीकर जिला प्रशासन अलर्ट है. पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएंगे. 85 दिन बाद मंदिर खुलने से पहले रविवार रात सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने प्रशासनिक अधिकारियों और मंदिर समिति सदस्यों के साथ खाटू धाम का जायजा लिया. सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 1,100 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. आरएसी और पुलिस के जवान 2 पारियों में 12-12 घंटे ड्यूटी करेंगे. होमगार्ड की 8 घंटे की ड्यूटी के हिसाब से 3 पारी तय की है. मेले में भीड़ बढ़ने पर करीब 4,000 पुलिकर्मी तैनात रहेंगे.

Also Read: DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए DA में हुआ कितने फीसदी इजाफा