Adipurush Movie: बाहुबली मूवी की सफलता के बाद से एक्टर प्रभास का करियर ट्रैक से नीचे उतर गया था और उन्हें एक और बड़े बजट के फिल्म की आवश्यकता थी, जो उन्हें फिल्म आदिपुरुष के रूप में मिली हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत कर रहे हैं। रामायण पर आधारित अभिनेता प्रभास की इस फिल्म को लेकर फैंस के दौरान ग़जब का उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर के बाद इसके सांग को भी प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। अब इसके मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
वहीं मूवी की रिलीज के कुछ समय पहले ही ये निर्णय लिया गया है कि ये फिल्म जहां पर भी रिलीज हो रही है। उस थियेटर में एक सीट को अनसोल्ड रखा जाएगा। यानी की वो सीट पूरे शो के बीच बुक रहेगी और इसे कोई भी नहीं ले सकेगा। ऐसी मान्यता है कि जहां कहीं भी रामायण का जिक्र होता है। वहां पर महाबली भगवान हनुमान जी का वास होता है। इसी मान्यता का सपोर्ट करते हुए मेकर्स ने ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि एक सीट हर सिनेमाघर में भगवान बजरंगबली के नाम पर रिजर्व रखी जाएगी। वहीं मेकर्स चाहते हैं कि भगवान हनुमान के सामने ही उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग हो।
View this post on Instagram
यहां अब अगर बात की जाएं फिल्म आदिपुरुष की तो ये एक बड़े बजट में बनी हुई बड़ी फिल्म है। इस मूवी का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म में अभिनेता प्रभास ने भगवान राम का किरदार निभाया है और मां सीता का किरदार अभिनेत्री कृति सेनन ने निभाया हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य विलेन यानी रावण के किरदार में अभिनेता सैफ अली खान नजर आए। वहीं भगवान हनुमान का रोल देवदत्त नागे ने प्ले किया है।
Team #Adipurush to dedicate one seat in every theater for Lord Hanuman 🚩🙏🏻
Jai Shri Ram 🙏 #Adipurush in cinemas worldwide on 16th June! ✨ #AdipurushTrailer2 #AdipurushOnJune16th#AdipurushActionTrailer#AdipurushIn3D #Prabhas #SaifAliKhan #KritiSanon #SunnySingh #OmRaut pic.twitter.com/UcP7Aafks8
— Movies wallah (@Movies_Wallah) June 6, 2023
टीजर देख क्रोधित हो उठे थे दर्शक
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म आदिपुरुष को 16 जून, 2023 को रिलीज किया जाएगा। ये महज एक फिल्म नहीं है बल्कि करोड़ों देशवासियों की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। इस फिल्म का टीजर जब रिलीज हुआ था और फिल्म को रामायण के बैकड्रॉप से अलग दिखाने का प्रयास किया गया था। उस बीच काफी ज्यादा बवाल हुआ था और फिल्म को लेकर भयंकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। लेकिन फिल्म के ट्रेलर और सांग में सुधार किया गया और अब इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।