पुणे : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जहां कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बनायीं जा रही है। आज इसी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में अचनाक आग लग गयी, जिसमें 5 लोगो के मरने की खबर सामने आयी है। इसी कड़ी में हाल ही में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक अदार पूनावाला का बयान सामने आया है उनका कहना है कि “चिंता और प्रार्थना करने के लिए सभी का शुक्रिया।
अब तक सबसे बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि इस घटना के चलते कई फ्लोर तबाह हो गए हैं।” बता दे कि सीरम इंस्टीट्यूट कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड का निर्माण कर रहा है। बता दें दोपहर करीब पौने तीन बजे सीरम संस्थान के परिसर में स्थित एसईजेड 3 भवन के तीसरे और चौथे तल पर आग लग गई। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि, ”प्राथमिक सूचना के अनुसार चार लोगों को भवन से बाहर निकाल लिया गया।”
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ”परिसर में एक भवन में आग लगी। हमने पानी की बौछारें करने वाली गाड़ियां घटनास्थल पर भेज दी हैं।” अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 10 दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर करीब ढाई घंटे में काबू पा लिया गया।