बोलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। वह इन दिनों किसान आंदोलन पर अपनी राय देकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस किसान आंदोलन पर अपनी बात रखने को लेकर सुर्खियों में थीं। कंगना ने किसान आंदोलन का विरोध किया था, जिसके बाद वह कई सेलिब्रेटीज के निशाने पर रही थीं।
लेकिन इस बाद भी वह किसी भी बयान पर अपनी राय देने में पीछे नहीं हटी है। एक बार फिर उन्होंने अपनी राय रखी है जिसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में वह नाथूराम गोडसे का समर्थन करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि कंगना ने शहीद दिवस पर यह ट्वीट किया था। इस ट्वीट मे उन्होंने नाथूराम गोडसे का समर्थन करते हुए लिखा- ‘हर कहानी के तीन पहलू होते हैं। एक आपका, एक मेरा और एक सच… अच्छी कहानी कहने वाला ना तो बंधा होता है और ना ही कभी कुछ छिपाता है।
इसलिए हमारी सभी किताबें बेकार हैं, क्योंकि ये सभी बस दिखावा हैं. #NathuramGodse। बात दे अब कंगना इस ट्वीट को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, कुछ लोग उनके ट्वीट और साहस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं। बात दे, यह पहली बार नहीं है, जब कंगना ने किसी ट्वीट से बवाल मचाया हो। कंगना हर मुद्दे पर ही अपना पक्ष बेबाकी से रखती हैं। जिसके चलते कभी तो वह ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं तो कभी लोग उनके समर्थन में खड़े हो जाते हैं।