इंदौर: सहायक आयुक्त राजेश राठौर द्वारा दिए गए निर्देश पर कंट्रोलर डॉ. राजीव द्विवेदी द्वारा आबकारी अधिकारियों और स्टाफ को लेकर दो टीमें गठित की गई, एक टीम ग्राम लिंबूदी और टिल्लोर खुर्द की और भेजी गई जहां ताबड़तोड़ दबिश दी जाकर कार्यवाही में
1. ग्राम लिंबूदी से सुशीलाबाई के कब्जे से 175 पाव देसी मदिरा बरामद की गई,
2. आरोपी रोहित पिता कमल के कब्जे से 26 पाव देसी मदिरा बरामद की गई,
3. लंबोदी गांव से ही कुल 4 आरोपी महिलाओं से अलग-अलग प्रकरणों में कुल लगभग 18 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब बरामद की गई.
Must Read- 56 दुकान पर अब बजेगा लोकल लाइव रेडियो
इसी तरह दूसरी अन्य आबकारी टीम द्वारा राऊ तथा रंगवासा क्षेत्र में की गई कार्रवाई में
1. राउ क्षेत्र में अलग-अलग प्रकरणों में कुल 12 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब जप्त कर 4 प्रकरण दर्ज किए गए,
2. टीम द्वारा रंगवासा क्षेत्र में भी 4 प्रकरण दर्ज,कर कुल 18 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब बरामद की गई,
उपरोक्त जप्त शराब का बाजार मूल्य लगभग ₹20600 है,
उक्त दोनों टीमों द्वारा कुल 14 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत कार्यवाही की गई