अवैध निर्माण पर आयुक्त का एक्शन, 10 एकड में रिमूव्हल विभाग की कार्रवाई

Share on:

इंदौर दिनांक 18 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर निगम झोन 13 में रिमूव्हल कार्यवाही की गई, जिसके अंतर्गत निगम रिमूव्हल विभाग जिला प्रशासन की टीवी द्वारा झोन 13 के अंतर्गत खण्डवा रोड स्थित कैलोद करताल की भूमि खसरा नंबर 768 एवं 770 पर निर्मित किये गये शैलेन्द्र प्रताप सिंग सेंगर के राजपुताना सुर्या फार्मस एंड रिसोर्ट पर मैरिज गार्डन चलाया जा रहा था, यहां पर 200 फीट लंबाई की बाउण्डीवाॅल, मेन गेट आदि बनाकर रास्ता बंद कर रखा था। ग्रीन बेल्ट भूमि पर अंदर दीवारे, पीछे की तरफ टीन की दीवारे, क्लब के सामने बाउण्डीवाॅल व कमरे, स्टेज, लोहे का गेट व एक पक्का निर्माण सहित कमरे व शेड का निर्माण सहित कुल 10 एकड में स्थित उपरोक्त उल्लेखित निर्माण को4 पोकलेन, 3 जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।

विदित हो कि कृषि भूमि पर शैलेन्द्र प्रताप सिंग सेंगर के राजपुताना सुर्या फार्मस एंड रिसोर्ट पर मैरिज गार्डन चलाकर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था तथा अंदर क्लब व रिसोट्र, फार्म हाउस के रूप में अलग-अलग भाग कर बाउण्डीवाॅल, दीवार, गेट बना रखे थे, इसके साथ ही फेंसिंग कर भूमि को प्लाट के रूप में डिवाईड किया हुआ था, साथ ही प्रवेश द्वार, दीवारे, गेट भव्य रूप व राजस्थानी शैली के बनाए हुए थे, कम्पाउण्ड में अंदर व मेनगेट, सभी दूर लगभग 200 फीटलंबाई की व 6 से 8 फीट उंची दीवारे 4 स्थानो पर प्रवेश द्वार आदि का निर्माण किया गया था, इस पर शिकायत प्राप्त होने पर निगम व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रिमूव्हल कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान एसडीएम अक्षयसिंह मारकाम, उपायुक्त लता अग्रवाल, मुख्य नगर निवेशक विष्णु खरे, भवन अधिकारी दीपक गरगटे, भवन निरीक्षक नीलेश पंडेया, रवि वानखेडे व बडी संख्या में रिमूव्हल स्टाफ उपस्थित था।

रिमूव्हल विभाग द्वारा 5 जेसीबी व 3 पौकलेन मशीन व स्टाफ के माध्यम से अंतिम चैराहा से भूतेश्वर तक सडक चैडीकरण में बाधक निर्माणेा को हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त लता अग्रवाल, भवनव अधिकारी देवकीनंदन वर्मा, अश्विन जनवदे, झोनल अधिकारी जीडी सुतार व अन्य उपस्थित थे।