लाईट हाउस प्रोजेक्ट कार्य के दौरान एक्रोपाॅलिस के छात्रो ने साईट विजिट कर देखी तकनीक

Share on:

दिनांक 22 जनवरी 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि ग्राम कनाडिया में लाईट हाउस प्रोजेक्ट का अत्याधुनिक प्री फेब्रिकेटेड सेंडविच पैनल सिस्टम टैक्नोलाॅजी से 1024 आवासो के निर्माण कार्य किया जा रहा है, विदित हो कि दिनांक 1 जनवरी 2021 को मान. प्रधानमंत्री द्वारा लाईट हाउस प्रोजेक्ट का ग्राम कनाडिया में अत्याधुनिक प्री फेब्रिकेटेड सेंडविच पैनल सिस्टम टैक्नोलाॅजी से 1024 आवासो के निर्माण कार्य का लाईव लोकार्पण किया गया था तथा लोकार्पण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा देश के तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओ व विद्यार्थीयो को उक्त नई तकनीकी में सम्मिलित होने के लिये आव्हान किया गया था।

इस पर आयुक्त पाल द्वारा अपर आयुक्त रजनीश कसेरा व अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा को निर्देशित किया गया था, कि भारत सरकार व मध्य प्रदेश शासन की मंशानुसार उक्त आधुनिक तकनीकी से इंदौर शहर के शैक्षणिक संस्थान एवं विद्यार्थीयो को भी उक्त तकनीकी की जानकारी व लाभ मिले इस हेतु विद्यार्थीयो को साईट विजिट कराये व इस हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जावे।

आयुक्त पाल के निर्देश के क्रम में अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने बताया कि आज ग्राम कनाडिया में लाईट हाउस प्रोजेक्ट का अत्याधुनिक प्री फेब्रिकेटेड सेंडविच पैनल सिस्टम टैक्नोलाॅजी से 1024 आवासो के निर्माण कार्य का आईईसी एक्टिविटी के तहत प्रारंभिक तौर पर शहर के एक्रोपाॅलिस इंस्टिटयुट ऑफ़ टैक्नोलाॅजी एंड रिसर्च के छात्रो द्वारा स्थल भ्रमण कर प्रोजेक्ट में उपयोग की जा रही निर्माण तकनीक के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। लाईट हाउस प्रोजेक्ट के निर्माण काल के दौरान आईईसी एक्टिविटी के तहत आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानो के इच्छुक विद्यार्थियो हेतु वर्कशाॅप एवं साईट विजिट का आयोजन कर निर्माण तकनीक की जानकारी प्रदान की जावेगी।

अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने बताया कि इंदौर में लाईट हाउस प्रोजेक्ट के 8 ब्लाॅक निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है, निर्माण के दौरान लाईट हाउस प्रोजेक्ट का उपयोग लाईव प्रयोगशाला के रूप में भी किया जाना है, जहां विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो के इच्छुक विद्यार्थीयो द्वारा निर्माण में उपयोग की जा रही तकनीक के विषय में जानकारी प्राप्त की जा सकेगी एवं तकरीकी नवचार का प्रचार-प्रसार हो सकेगा।