ये बोल गए ऑपरेशन लोटस पर आप प्रवक्ता संजय सिंह

rohit_kanude
Published on:

दिल्ली शराब नीति के मामले में सत्ताधारी पार्टी और कई राजनीति दल लगातार आम आदमी पार्टी पर हमला बोल रहें हैं। इसी बीच आप प्रवक्ता और राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ऑपरेशन लोटस राजधानी में बोगस बन गया हैं। उन्होंने भाजपा पर तल्ख आवाज में बोले महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की तर्ज पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ भी वही करने जा रहे थे। लेकिन आप ने ये मिशन फेल कर दिया।

प्रवक्ता संजय भाजपा पर हमला करते हुए बोले, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर शिवसेना पार्टी को तोड़ दिया उसी की तरह सिसोदिया के साथ षड्यंत्र रचकर आप पार्टी को भी तोड़ना चाहते थे। तमाम राज्यों में चली इसी चल को दिल्ली में आजमाना चाहते थे। लेकिन उनको यहा सफलता नहीं मिली और इनका ऑपरेशन लोटस बोगस बन गया।

Also Read : Gauahar Khan को भरी महफिल में एक शख्स ने आखिर क्यों जड़ दिया था थप्पड़, बेहद शर्मनाक है वजह

संजय सिंह ने बीजेपी को सीधा संदेश देते हुए कहा कि, “अब इधर-उधर की बात मत करो। तुम्हारी ये ईडी सीबीआई की जांच सिर्फ दिखावा थी। एक दबाव बनाने की कोशिश थी। दिल्ली की सरकार को गिराने का इरादा था जिसको आम आदमी पार्टी ने फेल कर दिया। जितनी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर दिल्ली की सरकार को गिराने की कोशिश करनी हो कर लो सफलता मिलने वाली नहीं है।

संजय सिंह ने कहा कि आप यहां शराब नीति का ड्रामा कर रहे हो। गुजरात में जहरीली शराब के चलते 100 से ज्यादा लोग मर गए आज तक किसी बीजेपी नेता ने उसका जवाब नहीं दिया। क्यों उस मामले पर ईडी-सीबीआई जांच करायी गई? उन्होंने कहा कि, आप बताइये कितने बीजेपी नेता जेल गए। उन्होंने कहा कि ये तानाशाही हम दिल्ली में नहीं चलने देंगे।