मुख्यमंत्री के गृह जिले में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची

Deepak Meena
Published on:

MP News: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि ढाई साल की एक बच्ची 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। बताया जा रहा है कि यह बच्ची 50 फीट पर अटक गई है, इस मामले की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है बताया जा रहा है कि पूरा मामला प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के ग्राम बडी मुंगावली का है।

बच्ची के बोरवेल में गिरने की खबर मिलने के बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बच्ची को निकालने के लिए प्रशासनिक टीम से बात की है और बच्ची को निकालने के लिए कार्य शुरू करने के लिए कहा गया है। बता दें कि, रेस्क्यू और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और रेस्क्यू कार्य को शुरू किया जा रहा है।

Also Read: Post Office की ये धमाकेदार स्कीम बदलेगी आपकी किस्मत, मात्र 50 रुपए करें जमा, बदले में मिलेंगे 35 लाख

गौरतलब है कि, इस मामले की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय से कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित तमाम अफसर बड़ी मुंगावली गांव पहुंच गए हैं। बच्ची को सकुशल बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया हैं। इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि ग्राम बड़ी मुंगावली में गोपाल कुशवाह के खेत में खुला पड़े बोर में ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि पिता राहुल कुशवाह गिर गई। पाने के लिए बोरिंग करवाया गया था। लेकिन पानी नहीं निकलने पर उसे ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया था। जिसमे आज यह बच्ची गिर गई, जिसकी सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंच गई है।