Twitter के Bio में छोटे से चेंज से वापिस मिल सकता ब्लू टिक, ऐसे करें ये बदलाव

Share on:

बीते दिनों ट्विटर ने अपने दुनियाभर के यूजर्स को बड़ा झटका दिया था। एक दम से करोड़ों यूजर्स का ब्लू टिक कंपनी ने हटा दिया था। इससे कई जाने माने लोगो के ब्लू टिक हटा दिए गए थे। राहुल गांधी, अमिताभ बच्चन, सलमान खान सहित कई बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल है। वहीं, कुछ यूजर्स ने जल्दी जल्दी में ट्विटर के लेगेसी ब्लू टिक का पेड सब्सक्रिप्शन ले लिया। जबकि कई लाखों फॉलोअर्स वालो को कंपनी ने ऐसे ही ब्लू टिक दे दिया।

पर, सोमवार को ट्विटर यूजर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसको देख वो दंग रह गए। दरअसल, उनके बायो में उन्होंने मामूली चेंज करें तो उसके बाद उनको उनका ब्लू बैज वापस मिल गया। हालांकि यह बात ओर है कि यह ब्लू टिक सिर्फ कुछ समय के लिए रहा। बात यह है कि ट्विटर में एक बग सामने आया है जिससे लिगेसी ब्लू टिक वालों को अपने बायो को चेंज कर के वापस थोड़ी देर के लिए ब्लू टिक मिल गया था। पर, जैसे ही अपने पेज को रिफ्रेश किया तो यह ब्लू बैज गायब हो गया, दूसरी ओर यूजर्स के साथ एक छोटा सा खेल गया था।

Also Read- इन सीढ़ियों ने लोगों को डाला मुसीबत में, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये हैरान करने वाला वीडियो

वहीं, बता दें कि यह फॉलोवर्स के ब्लू टिक के वापिस आने का स्पष्टीकरण नही हुआ है। एक टेक कंपनी के अनुसार अभी भी ट्विटर उस कोड का इस्तेमाल करता है जो यह दिखाता है कि कौन सा यूजर लिगेसी वेरिफाइड हैं। वहीं, यह जो बग है वो ट्विटर में कुछ आंतरिक गड़बड़ी का परिणाम है।

वहीं, अब भारत में अगर किसी को ट्विटर अकाउंट को वेरिफाई करवाना हो तो ट्विटर यूजर्स को इस ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपए यानी है साल के 9400 ₹ का पेमैंट करना होगा। इस सब्सक्रिप्शन से दुनियाभर से 4 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस लिगेसी वेरिफाइड वेरिफाइड मार्क यानी की ब्लू टिक को टाटा कह दिया है। जबकि कई हस्तियों खुद ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर की ब्लू मेंबरशिप दी है।