शिवपुराण कथा समापन में रिकॉर्ड 3 लाख से अधिक भक्त रहे मौजूद, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने किया ये वादा

Share on:

शिवपुराण कथा समापन : सात दिवसीय शिव के 11 अवतार रुद्र मंदिर (11 Avatar Rudra Temple) के निमित शिवपुराण कथा (shivpuran story) का आयोजन देपालपुर में किया गया था। जिसका समापन बीते दिन मंगलवार के दिन हुआ। ऐसे में इस दिन करीब 3 लाख से ज्यादा भक्तों ने शिवपुराण कथा समापन का आनंद लिया। आपको बता दे, 7 दिन की कथा का निष्कर्ष ये है कि रोजाना 1 जल लोटा, 1 पुष्प, 1 चावल तथा 1 बिल्व पत्र को शिवलिंग पर चढ़ाकर श्री शिवाय नमस्तुभ्यं बोलने से सभी कष्ट खत्म होते हैं।

Must Read : Indore : खजराना गणेश मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंता में आइबी

अब तक 7 दिन में करीब 15 लाख से ज्यादा भक्त कथा में शामिल हुए। इस दौरान दान दाताओं ने भी खूब दान दिया। साथ ही रुद्र के 11 मंदिरों के साथ नौ देवियों के मंदिर की राशि भी लोगों ने दी। आपको बता दे, आस्था चैनल पर कथा का लाइव प्रसारण भी किया जाता है। खास बात ये है कि इस 7 दिन की कथा में दिल्ली के यूनियन बैंक में कार्यरत मैनेजर ने 24 अवतार मंदिर में बन रहे शिव के 11 रुद्र मन्दिर से प्रभावित होकर 21 लाख रुपए राशि का दान किया।

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने किया ये वादा –

जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने ये वादा किया है कि वह 20 फीट ऊंची शंकरजी की प्रतिमा देगी। इसके अलावा इस पर अंतिम दिन पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भोलेनाथ को दिखावा पसंद नहीं है। अगर आप निर्मल भाव से भगवान की भक्ति करेंगे तो हर मनोकामनाएं पूर्ण होगी। दरअसल, जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी की आवाज सुन कर गोपियां दौड़ी चली आती थीं ठीक उस ही तरफ भोलेनाथ की शिवपुराण में श्रद्धालु चले आते हैं। आपको बता दे, शिवपुराण कथा के अंतिम दिन व्यास गद्दी की पूजा मुख्य यजमान धर्मवीर सिंह चौहान, ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज पटेल, ट्रस्ट उपाध्यक्ष सुलोचना पटेल, ट्रस्ट सचिव चिंटू वर्मा व दानदाताओं ने किया।