अहमदाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख गुजरात में शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिसके चलते कर्फ्यू आगे बढ़ने की अफवाह के चलते स्थानीय लोग सुबह से ही खरीदारी करने बाजारों में खरीदारी के लिए निकल पड़े। नतीजतन शहर के बाजारों में जाम जैसे हालात पैदा हो गए। वही, किराना, सब्जी सहित अन्य उपयोगी चीजों के दाम दो गुने हो गए। रोजाना की तुलना में एक ही दिन में यहां 2 लाख लीटर दूध ज्यादा बिक गया और एक ही दिन में ढाई गुना ज्यादा किराना बिक गया।
वही, दूध का आलम तो ये था कि, सुबह 11 बजे तक अमूल के सारे पार्लर खाली हो चुके थे। बता दे कि, शहर में रोजाना 15-16 लाख लीटर दूध की खपत होती है, जबकि शुक्रवार को कुछ ही घंटों में ही लगभग 18 लाख लीटर दूध बिक गया। सब्जी मार्केट में भी लोगों की भीड़ टूट पड़ी। जिस कारण से सब्जियां दोगुनी कीमतों में बिकीं। बता दे कि, गुरुवार तक जहां आलू-टमाटर की कीमतें 30-40 के बीच थीं। अब उनकी कीमतें 60-70 रुपए के पार पहुंच गई थीं।
बाजारों में इतनी भीड़ उमड़ हो गई कि कोरोना फैलने का खतरा और भी बढ़ गया है। इतनी जल्दबाजी में लोग मास्क लगाना भी भूल गए। जिसके चलते म्युनिसिपल कॉपोर्रेशन को कई दुकानें सील करनी पड़ीं, जहां भीड़ ज्यादा हो रही थी। वही शहर के दूसरे बड़े मार्केट जमालपुर की हालात बेकाबू होते देख पूरा मार्केट 11 बजे बंद कराना पड़ा।