सांवेर में 19 से 27 फरवरी तक होगा भव्य रामकथा का आयोजन, मंत्री सिलावट और कलेक्टर इलैयाराजा ने किया कथा स्थल का निरीक्षण

mukti_gupta
Published on:

इंदौर जिले के सांवेर में 19 फरवरी से 27 फरवरी 2023 तक भव्य रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज सांवेर में कथा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर डीआईजी ग्रामीण चंद्रशेखर सोलंकी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बी.एस. विरदे, एडीएम अजयदेव शर्मा, एसडीएम रविश श्रीवास्तव, एसडीओपी पंकज दीक्षित सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Also Read : बागेश्वर धाम में 121 जोड़ों ने लिए सात फेरे, धीरेंद्र शास्त्री ने कराई शादी, CM शिवराज ने दिया आशीर्वाद

बताया गया कि रामकथा में परमपूज्य संत प्रेमभूषण महाराज द्वारा कथावाचन किया जायेगा। मंत्री सिलावट ने धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि वे इस भव्य रामकथा में शामिल होवें और धर्मलाभ अर्जित करें। सिलावट ने आज सांवेर में आयोजित रामकथा के लिए आमजन को पीले चावल देकर आमंत्रण भी दिया। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंत्री सिलावट ने आज शिवमंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और प्रदेश की ख़ुशहाली के लिए प्रार्थना भी की।