बागेश्वर धाम में 121 जोड़ों ने लिए सात फेरे, धीरेंद्र शास्त्री ने कराई शादी, CM शिवराज ने दिया आशीर्वाद

Share on:

मध्यप्रदेश के विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में आज 121 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बागेश्वर धाम में विशाल यज्ञ और सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा किया गया था। इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे और उन्होंने सभी जोड़ो को आशिर्बाद दिया।

इसके अलावा सिनेमा जगत से गोविंद नामदेव और सुमन तलवार भी पहुंचे है। इस धार्मिक महाकुंभ में कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए है। आपको बता दें कि, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा 121 कन्याओं के सामूहिक विवाह में नव दंपति को सोने-चांदी के जेवर, कूलर, टीवी समेत कई उपहार दिए गए है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि बागेश्वर धाम में पिछले 4 सालों से गरीब कन्याओं के विवाह किए जाते हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा गरीब और बेसहारा कन्याओं का धूमधाम से विवाह कराया जाता है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 121 जोड़ों के सात फेरे लिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम मेंशामिल हुए थे।

बागेश्वर धाम पर इस दौरान लाखों भक्तों की भीड़ मौजूद है। जहां पिछले 5 दिनों में 7 लाख से ज्यादा भक्त बागेश्वर धाम पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कूनो से सीधे बागेश्वर धाम पहुंचे। उनकी मौजूदगी में सभी जोड़ों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली। सीएम ने मंच से आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि मैं छोटे से गांव जैत में पैदा हुआ था। वहीं, सरकारी स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही बेटा-बेटी के बीच अंतर देखते आया हूं। ऐसे में कई बार तो बेटियों को पेट में ही मार दिया जाता था। उस दौरान मैं सोचता था कि वह दिन कब आएगा जब बेटा और बेटी बराबर माने जाएंगे। इसके बाद मैं विधायक बना और पदयात्रा कर रहा था। उस बीच मैं एक गांव गया तो वहां पर एक बेटी की शादी थी, जोकि अनाथ थी। उन लोगों ने मुझसे कहा कि उसको सरकारी मदद दिला दीजिए। इसके बाद दोस्तों की मदद से उस बेटी की शादी की। हालांकि, सीएम बनते ही सबसे पहले कोई योजना बनाई तो वह योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना थी।

Also Read – अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट