केवल 15 हजार में बिक रही 150cc वाली Bajaj Pulsar, कम कीमत देख टूट पड़े ग्राहक, जानिए बाइक से जुड़ी सभी जानकारी

Simran Vaidya
Updated on:

सिर्फ 15,000 हजार की कीमत में बिक रही है 150cc वाली ‘Bajaj Pulsar’ बाइक, अगर आपको भी ये Bajaj Pulsar खरीदने का मन है लेकिन इस बाइक की नई कीमत देख आपके भी पसीने छूट जाते हैं तो उदास ना हो. हम आज आप लोगों को बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इस Bajaj Bike को मात्र 15 हजार रूपए देकर अपने घर ले जा सकते हैं और Bajaj Pulsar पर राइड का आनंद ले सकते हैं. यहां आपको बता दें कि पुराने व्हीकल और सामान बेचने वाले प्लेटफॉर्म Quikr पर ये सेकंड हैंड बाइक आपको बहुत ही कम दामों में मिल जाएगी.

pulsar 150

जानिए किस लोकेशन में मिलेगी ये Second Hand Bike

क्विकर पर मिली जानकारी के मुताबिक, बजाज की ये बाइक आप लोगों को गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश) के इंदिरापुरम लोकेशन में मिल जाएगी. बेशक ये बाइक गाज़ियाबाद में उपलब्ध है लेकिन ये बाइक दिल्ली नंबर प्लेट के साथ आपको मिलेगी.

5C e1668581674240

Also Read – इन 4 गलतियों के कारण रूठ जाती है मां लक्ष्मी, कर देती है कंगाल, जीवनभर भौतिक सुखों से रहना पड़ता है वंचित

जानिए कितने km चली है यह बाइक

image 8

क्विकर पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, इस Bajaj Motorcycle को सिर्फ 10 हजार किलोमीटर ही चलाया गया है. बता दें कि इस बाइक का पंजीकरण 2009 में हुआ है और सरकार के द्धारा, आप पेट्रोल वाहन 15 वर्ष तक चला सकते हैं मतलब इस बाइक को खरीदने के बाद आप अगले वर्ष तक इसे चला सकेंगे. बाइक की आखिरी सर्विस और इंश्योरेंस से जुड़ी सूचना साइट पर मौजूद नहीं है.

जानिए इस सेकण्ड हैंड बाइक का मूल्य

क्विकर पर दी गई सूचना के अनुसार, इस बाइक को सिर्फ 15 हजार रूपए में घर लाया जा सकता है. वेबसाइट पर इस बात की इनफार्मेशन उपलब्ध नहीं है कि इस बाइक को इसके पहले मालिक के जरिए बेचा जा रहा है या फिर इसके दूसरे मालिक के द्वारा बेचा जा रहा हैं.

ध्यान देने योग्य बात

बिना बाइक के मालिक से मिले और बाइक के डाक्यूमेंट्स को खुद सत्यापित किए बिना लेन-देन करने की भूल ना करें. यहां आपको बता दें कि ये न्यूज़ केवल जानकारी मात्र है.

Also Read – शाहरुख खान की फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान, कहा- गूंजेगा तो सिर्फ जय श्री राम, पठान तो…