Maruti Dzire की टक्कर में ‘Hyundai’ की ये धांसू कार, कीमत मात्र 6.30 लाख

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : अगर आप भी कार लेने का प्लान कर रहे है तो आइयें आज हम आपको एक ऐसी धांसू कार के बारें में बताते है जिसे आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते है। जी हां, दरअसल ‘हुंडई’ 2023 ने अपने धमाकेदार नए मॉडल और शानदार फीचर्स के साथ ऑरा फेसलिफ्ट को मात्र 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लांच कर धूम मचा दी है।

Also Read : सर्दियों में इम्युनिटी को मजबूत बनाते है जिंक से भरपूर ये फ़ूड, इन 5 चीजों को बनाएं डाइट का हिस्सा

बता दे कि मारुती डिजायर को टक्कर मारने वाली इस कार की सेफ्टी की, तो इसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ फर्स्ट-इन-सेगमेंट 4 एयरबैग के साथ लांच किया गया है। इसकी खासियत यह है कि इस कार को i10 की तरह RDE के नए नियम और E20 फ्यूल की टक्कर में डिजाइन किया गया है।

ये है खासियत..

बता दे कि ऑरा(Aura) में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल + CNG और 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा। वहीं, इसकी खासियत की बात की जाए, तो इसमें 3.5 इंच का मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, फूटवेल लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, 8 इंच की स्क्रीन, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज कंट्रोल के साथ ही पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन भी शामिल है।

Also Read : भारत में नियो 6 का सक्सेसर -iQOO NEO 7 लॉन्च के लिए है तैयार, जानें इसके स्पेसिफिकेशन

2023 Aura Facelift: प्राइस और वेरिएंट

E 1.2 Petrol MT- 6,29,600 रु.
S 1.2 Petrol MT- 7,15,000 रु.
SX 1.2 Petrol MT- 7,92,400 रु.
SX (O) 1.2 Petrol MT- 8,57,900 रु.
SX+ 1.2 Petrol AMT- 8,72,600 रु.
S 1.2 Petrol+CNG MT- 8,10,000 रु.
SX 1.2 Petrol+CNG MT- 8,87,400 रु.